फिल्म के किरदार के लिए हुक्का पीने से लेकर गोबर के कंडे बनाने का काम किया इन अभिनेत्रियों ने, अब हुआ खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म के किरदार के लिए हुक्का पीने से लेकर गोबर के कंडे बनाने का काम किया इन अभिनेत्रियों ने, अब हुआ खुलासा

इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म सांड की आंख रिलीज़ हुई। फिल्म

इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म सांड की आंख रिलीज़ हुई। फिल्म को कुछ खास ओपनिंग तो नहीं मिल पायी पर अब फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है। फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। 
1572254193 600
फिल्म सांड की आंख चंद्रो तोमर उर्फ़ शूटर दादी, और उनकी भाभी प्रखर तोमर उर्फ़ रिवॉल्वर दादी की बायोपिक है। इन दोनों दादियों को भारत का सबसे बुजुर्ग शार्पशूटर कहा जाता है। यह भी 25 अक्टूबर को देशभर में रिलीज़ हुई। 
फिल्म सांड की आंख को ओपनिंग डे पर करीब 65 लाख का कलेक्शन मिला था और फिल्म ने दुसरे दिन करीब 1 करोड़ 30 लाख का कलेक्शन किया। आने वाले दिनों में  फिल्म की कमाई बढ़ने के अनुमान लगाए जा रहे है। 
1572254208 602
फिल्म सांड की आंख का प्रमोशन करने के लिए भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू ‘द कपिल शर्मा शो’ में मेहमान बनकर पहुंचीं। इस दौरान भूमि ने बताया कि उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए कैसे तैयारियां की थीं। 
1572254231 603
भूमि पेडनेकर ने बताया कि उन्होंने किरदार के लिए हुक्का पिया, गाय के गोबर से कंडे बनाए और वह सभी चीजें सीखीं, जो गांव की महिलाएं अपने दैनिक जीवन में करती हैं। तापसी ने बताया कि उन्होंने वास्तव में ये सब कुछ किया है और ये सिर्फ एकि्टंग नहीं थी। 
1572254518 iklo
इस बीच कपिल ने भूमि से पूछा कि क्या उन्होंने लस्ट स्टोरीज में रोल के लिए भी नौकरानी के काम सीखे थे। इस पर भूमि ने जवाब दिया कि वह एक ‘मेथड’ एक्टर हैं। उन्होंने उस किरदार के लिए वास्तव में अपनी बिलि्डंग के घरों की सफाई करने का काम किया था जिससे वह एक नौकरानी के काम को अच्छी तरह से समझ सके।
1572254250 605

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।