Taapsee Pannu ने भी की गुपचुप सगाई , ट्विटर पर कही यह बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Taapsee Pannu ने भी की गुपचुप सगाई , ट्विटर पर कही यह बात

साउथ फिल्मों में अपना जबरदस्त जादू चलाने के बाद Taapsee Pannu जिन भी रोल्स को चुनती है वह

साउथ फिल्मों में अपना जबरदस्त जादू चलाने के बाद Taapsee Pannu जिन भी रोल्स को चुनती है वह काफी अलग होते हैं। हिंदी फिल्मों में उनको लंबा वक्त नहीं हुआ। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक जासूस,एक हॉकी खिलाड़ी,एक मॉलेस्टेशन विक्टिम और एक वकील का रोल निभाया है।

default

जो कि बॉलीवुड की बनी हुई भूमिकाओं से अलग है। इन 5 सालों में तापसी ने जिस तरह का काम किया है। वो उन्हें बाकी अदाकाराओं से अलग बनाता है।

 

लेकिन Taapsee Pannu ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी सफलता हासिल की है और वो अब बॉलीवुड में भी अपना दम खम साबित कर रही हैं। तेलेगु और तमिल सिनेमा वो एक जाना पहचाना चेहरा हैं। उनकी खासियत ये है कि वो किसी भी भाषा में काम करें, अपनी लाइन्स खुद ही डब करती हैं।

taapsee pannu starts shooti

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिनों अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस से चुपचाप सगाई करके लोगों को काफी बड़ा सरप्राइज दिया है। वहीं अब बॉलीवुड में एक और खूबसूरत अभिनेत्री ने गुपचुप सगाई कर ली है। और किसी को कानों कान खबर नहीं लगने दी है।

Priyanka Chopra ने अपने जन्मदिन पर निक जोनस से की सगाई, जल्द गूंजेगी शहनाई

tapsee

खबरों की माने तो बॉलीवुड अभिनेत्री Taapsee Pannu ने चोरी छिपे सगाई कर ली है। सूत्रो की माने तो तापसी ने डेनमाक के बैडमिंटन खिलाड़ी Mathias Bao से सगाई कर ली है।

17 11

खबरें यह भी हैं कि पिछले दिनों तापसी के माता-पिता गोवा गए थे जहां उनका रिश्ता पक्का हुआ था। बता दें कि अब जाकर अभिनेत्री Taapsee Pannu ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

2 187

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ट्वीट करके कही ये बात

Taapsee Pannu ने ट्विटर पर उस वेबसाइट को व्यंग्यातमक लहजे में जमकर लताड़ा है। उन्होंने लिखा,’सच में! ताज्जुब है कि मुझे मेरी ही सगाई में नहीं बुलाया गया…आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मेरे माता-पिता पिछले दस साल से गोवा नहीं गए हैं…वर्ना आप यह सोचने लगेंगे कि मेरी एंगेजमेंट  10 साल पहले ही हो चुकी है।

Screenshot 2

बता दें कि अभिनेत्री Taapsee Pannu की फिल्म मुल्क तीन अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में तापसी वकील की भूमिका में दिखाई देंगी। इसके बाद सितंबर में उनकी फिल्म मनमर्जियां रिलीज होगी।

https://www.instagram.com/p/BhUND_HB4un/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

इस फिल्म में वह विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी। हाल ही में उनकी फिल्म सूरमा रिलीज हुई है। समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई।

https://www.instagram.com/p/BlUqwQDFt3H/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।