तनुश्री दत्ता ने घटाया 15 किलो वजन, बॉलीवुड में कमबैक के लिए हैं तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तनुश्री दत्ता ने घटाया 15 किलो वजन, बॉलीवुड में कमबैक के लिए हैं तैयार

फिल्मों में वापसी के लिए तैयार तनुश्री दत्ता, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता लम्बे समय के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक के लिए तैयार हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि वह फिल्मों में वापसी के लिए तैयार है। इसी के साथ उन्होंने इस पोस्ट में अपनी आईटी जॉब के बारे में भी बताया है। 
1604991814 dc cover rcf7i7ej6lusuevh8j9d3rg7f1 20200317000527.medi
दरअसल कुछ समय पहले खबर आई थी कि तनुश्री दत्ता अमेरिकी कंपनी में आईटी क्षेत्र काम कर रही हैं। तनुश्री ने कहा, ये बहुत अच्छा अवसर था। उनके पास आईटी के क्षेत्र में काम करने के लिए जरूरी अनुशासन, निष्ठा और दृढ़ निश्चय थे। 
1604991822 screenshot 1
तनुश्री ने आगे कहा, ”मैंने इस जॉब को नहीं चुना क्योंकि मैं फिर से एक्टिंग में करियर को आगे बढ़ाना चाहती हूं. उन्होंने कहा, ”मैं कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं करना चाहती. मैं मन से एक कलाकार रहीं हूं जिसे कुछ बहुत बुरे लोगों के द्वारा खड़ी की गई परेशानियों की वजह से अपने काम से दूर रहना पड़ा. मैं एक बार फिर बॉलीवुड में अपने लिए अवसरों पर विचार कर रही हूं. मुझे बॉलीलुड और मुंबई में बहुच अच्छे लोग मिले हैं, इसलिए मैं वापस आ गई हूं. कुछ समय के लिए यहीं रहुंगी और कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम करूंगी.”
1604991835 tanushree (1)
इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि वह इस वक्त साउथ फिल्मों के 3 मैनेजर्स के संपर्क में हैं. जो बड़ी फिल्मों में उनकी मदद करेंगे. इसके अलावा वह मुंबई के 12 कास्टिंग ऑफिसेस के संपर्क में हैं. कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस भी हैं जिनसे लीड रोल के लिए बात चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।