मंदिर जाते हुए तनुश्री दत्ता की कार के ब्रेक हुए फेल, एक्सीडेंट में हो गई एक्ट्रेस की बुरी हालत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंदिर जाते हुए तनुश्री दत्ता की कार के ब्रेक हुए फेल, एक्सीडेंट में हो गई एक्ट्रेस की बुरी हालत

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का कार एक्सीडेंट हो गया है। उनकी गाडी के ब्रेक फेल हो गए और

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का कार एक्सीडेंट हो गया है। उनकी गाडी के ब्रेक फेल हो गए और एक्ट्रेस एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है एक्ट्रेस ठीक है हालांकि उन्हें चोट ज़रूर आयी है। आपको बता दे, इस हादसे की जानकारी भी खुद तनुश्री दत्ता ने दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को इस घटना की खबर दी। 
1651555693 234866296 1000288060783354 6265718324803141796 n
तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर मंदिर-दर्शन की फोटोज शेयर की हैं और दुर्घटना की वजह भी बताई है। जब ये हादसा हुआ उस वक़्त तनुश्री दत्ता महाकाल के दर्शन के लिए निकली थी। वही, तनुश्री दत्ता ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आज का दिन एडवेंचरस रहा!! आखिर में, महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचीं… मंदिर के रास्ते में एक अजीब दुर्घटना हुई… ब्रेक फेल होने के बाद गाड़ी टकरा गई… बस कुछ टांके लगे…जय श्री महाकाल!’ 
1651555565 241721147 184885073729113 6353307750815574496 n
आपको बता दे, तनुश्री ने पैर में आई चोट की भी एक तस्वीर शेयर की है। फोटो से जाहिर है कि एक्ट्रेस के घुटने में गहरी चोट आई है। साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जो मंदिर का है। इसे देखकर पता चल रहा है कि वो अपनी चोट कि वजह से सही से चल नहीं पा रही। लेकिन इस बीच भी उनका होंसला और उनकी मुस्कुराहट कायम है। 

वही अब सोशल मीडिया यूज़र्स एक्ट्रेस के लिए चिंतित नज़र आ रहे है और साथ ही उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे है। लोग उनके आराम करने की सलाह भी दे रहे है। आपको बता दे, तनुश्री दत्ता एक समय में जाना-माना नाम थीं लेकिन समय के साथ उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया से वो अब भी दूर नहीं हैं। 

तनुश्री ने साल 2005 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। तनुश्री दत्ता ने सबसे पहले फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ में काम किया था। इस फिल्म में वह इमरान हाशमी के साथ लीड रोल में नजर आई थीं। लेकिन एक्टिंग से ज्यादा उनके बोल्ड सीन ने लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद उनकी किस्मत जैसे चमक ही उठी।एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में उन्हें मिलती गई। लेकिन फिर वो अचानक बॉलीवुड से गायब हो गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।