बॉलीवुड में जल्द कमबैक कर सकती हैं तनुश्री दत्ता, दमदार किरदार की तलाश शुरू की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड में जल्द कमबैक कर सकती हैं तनुश्री दत्ता, दमदार किरदार की तलाश शुरू की

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मीटू आंदोलन की शुरुआत भारतीय सिनेता में शुरु की थी लेकिन अब ऐसा

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मीटू आंदोलन की शुरुआत भारतीय सिनेता में शुरु की थी लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह बॉलीवुड में एक बार फिर से वापसी करने का सोच रही हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वह अपने कैरियर को दोबारा से बनाने पर काम करना शुरु हो गईं हैं।
1567590076 tanushree dutta
खबरों की मानें तो कई हिंदी फिल्मों के ऑफर तनुश्री दत्ता को मिल रहे हैं लेकिन वह किसी दमदार फिल्म को ही अपनी कमबैक फिल्म बनाना चाहती हैं। कई सारी फिल्मों की कहानियों को तनुश्री ने शॉर्ट लिस्ट किया है। 
1567590097 tanushree dutta 1
पिछले एक साल से यौन उत्पीड़न को लेकर महिला कर्मचारियों और कलाकारों के काम की जगह पर सिनेमा में बहुत से बदलाव किए गए हैं जो नजर आ रहे हैं। यौन उत्पीड़न रोकने के लिए फिल्म कर्मियों के कई संगठनों ने दिशा निर्देश कार्यस्‍थल पर जारी कर दिए हैं। इसके साथ उन्होंने इसके बारे में अपने संगठनों के सदस्यों को शिक्षित भी करना शुरु कर दिया है। 
1567590155 tanushree dutta 2
तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर फिल्म हॉर्न ओके प्‍लीज की शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। तनुश्री ने इस मामले में मीडिया से बात करते हुए कई बड़े खुलासे किए थे। हालांकि बाद में जब तनुश्री के आरोपों पर पुलिस ने जांच की तो कोई भी पुष्टि नाना पाटेकर पर नहीं हो पाई। 
1567590292 nana patekar tanushree dutta
तनुश्री दत्ता के बाद तो बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों पर लोगों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। इस लिस्ट में फिल्ममेकर विनता नंदा का भी नाम जुड़ा। इसमें से कई ने तो पुलिस में शिकायत भी कराई। वहीं आपसी सहमति या आंतरिक समिति की जांच के बाद इसमें से कई मामले बंद हो गए। 
1567590408 vinta nanda 1
प्रोडक्‍शन हाउस की आंतरिक समिति ने निर्देशक विकास बहल के मामले में जांच में जो सबूत मिले उनके तहत उन्होंने यह कार्रवाई बंद कर दी। विनता नंदा के मामले की बात करें तो पुलिस ने जांच की लेकिन अभी तक भी उन्हें कुछ नहीं मिल पाया है। 
1567590554 राजकुमार हिरानी मीटू
इतना ही नहीं दिग्गज सितारे साजिद खान और राजकुमार हिरानी इन जैसी हस्तियों पर भी आरोप लगे थे लेकिन इनके खिलाफ शिकायतें आगे नहीं बढ़ पाईं। जब से मीटू का शोर कम हुआ है उसके बाद बॉलीवुड के कई फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों से तनुश्री दत्ता ने मेल जोल बढ़ाना शुरु कर दिया है।
1567590585 tanushree dutta 3
खबरों के अनुसार तनुश्री को कई लोगों ने काम देना पर भरोसा जताया है लेकिन अभी तक किसी भी तरह का कोई आधिकारिक बयान मीडिया के सामाने नहीं आया है। वहीं तनुश्री के कई करीबी सूत्रों ने बातया है कि वह इस साल बॉलीवुड में वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। बस वह एक दमदार फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।