अपनी पहली फिल्म से लोगों को दीवाना बनाने वाली Tanushree Dutta का अर्श से फर्श तक का सफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी पहली फिल्म से लोगों को दीवाना बनाने वाली Tanushree Dutta का अर्श से फर्श तक का सफर

तनुश्री का जन्म 19 मार्च 1984 में झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था तनुश्री बॉलीवुड की जानी-मानी हीरोइनों

किसी की किस्मत की लकीरों में इतना कुछ लिखा होता है कि छोटी सी जिंदगी में हम अर्श से फर्श तक का सफर तय कर लेते है ऐसा ही कुछ तनुश्री दत्ता के जीवन में भी हुआ बता दे आज यानी 19 मार्च को तनुश्री दत्ता का जन्मदिन है।
1679200382 293055794 773399260685908 407871190783279324 n
तनुश्री का जन्म 19 मार्च 1984 में झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था तनुश्री बॉलीवुड की जानी-मानी हीरोइनों में से एक है और उन्होंने अपनी किस्मत का ताला बॉलीवुड में आजमाने का सोचा। किसी ने कभी नहीं सोचा था तनुश्री अपनी पहली ही फिल्म से अपना हुनर दिखा कर लोगों को अपना दीवाना बना देंगी।
1679200393 293821289 569259784895729 6074140609676565550 n
आज हम आपको बताएंगे तनुश्री दत्ता की निजी जिंदगी के बारे में और उनके शुरुआती करियर के दिनों को। बंगाली अदाओं और हिंदी सिनेमा का बहुत पुराना रिश्ता है ऐसे ही तनुश्री दत्ता बॉलीवुड में पहुंची जिसके बाद साल 2004 में तनुश्री दत्ता ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया।
1679200402 313846995 1064428464236511 237720385175990334 n
उसके बाद उसी साल मिस यूनिवर्स के लिए भारत को प्रेजेंट करने का मौका मिला तनुश्री दत्ता की बहुत ही जल्द बॉलीवुड में एंट्री हुई जिसके बाद इमरान हाशमी के साथ रोमांटिक फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ में उनको उनको देखा क्या और उसके बाद पूरी दुनिया उनकी फैन बन गई।
1679200416 306482697 1238429453616447 6098817967742833962 n
हालांकि पहली फिल्म में सफलता का स्वाद चखने वाली तनुश्री को वैसी सफलता दोबारा कभी हाथ नहीं लगी ऐसे में साल 2010 में तनुश्री ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अध्यात्म के रास्ते पर निकल पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।