राखी सावंत के लेस्बियन कहने और रेप के आरोप पर तुनश्री दत्ता ने दिया मुँह तोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राखी सावंत के लेस्बियन कहने और रेप के आरोप पर तुनश्री दत्ता ने दिया मुँह तोड़ जवाब

बॉलीवुड अभिनेत्री तुनश्री दत्ता ने जब से अमेरिका से लौट कर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप

बॉलीवुड अभिनेत्री तुनश्री दत्ता ने जब से अमेरिका से लौट कर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है तभी से उनके खिलाफ उंगलियां उठ रही हैं। इस मामले में राखी सावंत और तनुश्री दत्ता के बीच काफी भयंकर घमासान जारी है। पहले राखी सावंत ने नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री के आरोपों को झूठा नकार दिया और उन्हें एक प्रेस क्रॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर कर सरेआम खरीखोटी सुनाई थी।

Rakhi Sawant Indi.com pic main

जब  प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में राखी गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई हैं और फुल ऑन मेकअप में नजर आ रही हैं।

Rakhi Sawant Holi

हालांकि जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई राखी ने सिर पर पल्ला रख लिया और मीडिया से बात करना शुरू किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राखी सावंत ने कहा – ‘मैं अब #SheToo मूवमेंट चलाना चाहती हूं।’Tanushree Dutta 1

बता दें राखी सावंत ने अंधेरी के लोखंडवाला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने राखी ने तनुश्री दत्ता पर कई सनसनीखेज इल्जाम लगाए। उन्होंने तनुश्री को समलैंगिक के साथ -साथ नारी के शरीर में छुपा हुआ पुरुष भी बताया उन्होंने कहा कि 10 साल पहले तनुश्री ने उनका रेप किया था। इतना ही नहीं तनुश्री के ऊपर जबरदस्ती सिगरेट के रुप में गांजा पिलाने का भी आरोप लगाया।

Screenshot 2 31

तनुश्री ने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा है…

राखी ने तनुश्री को अंदर से लड़का और लेस्बियन होने का आरोप लगाया, ड्रग्स लेने का आरोप भी लगाया था। अब इस मामले में तनुश्री दत्ता ने जवाब दिया है। तनुश्री ने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा है- तनुश्री दत्ता ने कहा जो लोग गुरिल्ला वाली लड़ाई की रणनीति अपना रहे हैं।छिपकर वार करना उचित लोगों की निशानी नहीं है।

tanushree

मैं सीधी बात कहूंगी- मैं ड्रग एडिक्ट नहीं हूं। मैं सिगरेट नहीं पीती, ड्रिंक नहीं करती और सबसे बड़ी बात मैं लेस्बियन नहीं हूं। असल में मैं पितृसत्ता सोच को हैंडल करने के लिए औरत से भी अधिक हूं, इसलिए मेरा चरित्र हनन करके मुझे रोकने की आपकी ये कोशिश काम नहीं आएगी। इस तरह के गंभीर मुद्दे का मजाक मत बनाइए, यह हमारी सोसायटी में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।

https://www.instagram.com/p/Bo2IMvNDgIh/?utm_source=ig_embed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।