Ileana D'Cruz पर Tamil Film Industry ने लगाया बैन? आखिर क्या हो सकती है इसकी वजह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ileana D’Cruz पर Tamil Film Industry ने लगाया बैन? आखिर क्या हो सकती है इसकी वजह?

इलियाना डिक्रूज हिंदी के साथ-साथ साउथ सिनेमा का भी जाना-माना नाम हैं। उन्होंने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। एक्ट्रेस के लिंकअप की खबरें आए दिन अफवाहों का बाजार गर्म करती हैं। इन दिनों इलियाना का नाम कैटरीना कैफ के भाई के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं, इसके अलावा जिसके चलते वो ज़्यादातर लाइमलाइट लुटती हैं वो है उनकी बोल्ड सिजलिंग बिकिनी फोटोज, जो सोशल मीडिया का पारा हाई कर देती हैं।
1678431293 66774462 488055915289279 8893799248294657237 n
इसी बीच इलियाना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, इलियाना डिक्रूज हिंदी के साथ-साथ साउथ सिनेमा का भी जाना-माना नाम हैं। उन्होंने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन खबरों की मानें तो तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने इलियाना को बैन कर दिया है। 
1678431302 74481964 2861352817237735 4618260392426836394 n
ये सुनने में भले ही शॉकिंग लगे कि इतनी स्वीट-सी लगने वाली और इतनी टैलेंटेड एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर दिया गया है लेकिन सच यही है। इलियाना को तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने बैन करके रखा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इलियाना ने कुछ प्रोड्यूसर्स से फिल्म के लिए एडवांस पेमेंट ले ली लेकिन शूट नहीं किया, जिससे प्रोड्यूसर्स को भारी नुकसान हुआ। जिसके बाद तमिल प्रोड्यूसर्स इलियाना को अपनी फिल्मों में लेने से कतरा रहे हैं।
1678431312 277964735 381714533863634 2895485974912620654 n
इस पूरे किस्से के बाद इलियाना को फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर दिया गया। हालांकि इस मुद्दे को लेकर न तो इलियाना और न ही तमिल प्रोड्यूसर्स की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने आया है। ऐसे में कुछ भी ठोस तौर पर नहीं कहा जा सकता। इन खबरों में कितनी सच्चाई है या ये खबरें कितनी झूठी हैं, इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
1678431323 284863665 1320641765012539 2495189856720670296 n
बता दें फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इलियाना के इंस्टाग्राम पर 15.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बात अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की करें तो, इलियाना जल्दी ही बादशाह के साथ ‘सब गजब’ में नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।