साउथ की इस टॉप एक्ट्रेस ने शाहरुख के साथ फिल्म के लिए किया था इंकार, अब तस्वीरें हो रही है वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ की इस टॉप एक्ट्रेस ने शाहरुख के साथ फिल्म के लिए किया था इंकार, अब तस्वीरें हो रही है वायरल

नयनतारा साउथ की नामचीन अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है और उन्होंने टॉलीवुड में कई बड़ी हिट फ़िल्में

नयनतारा साउथ की नामचीन अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है और उन्होंने टॉलीवुड में कई बड़ी हिट फ़िल्में भी दी है। फिल्मों में अपने शानदार अभिनय और बोल्ड अंदाज से लाखों फैंस को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस की हॉट तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 
1575551237 509
एक्टिंग करियर

1575551258 508

साल 2003 में नयनतारा ने मलयालम फिल्म ‘Manassinakkare’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 
मॉडलिंग का था शौक 

1575551269 500

नयनतारा कॉलेज के दिनों से ही ग्लैमर इंडस्ट्री में आना चाहती थी और पार्ट टाइम मॉडलिंग भी किया करती थी। 
पर्सनल लाइफ से बटोरी सुर्खियां 

1575551277 501

नयनतारा ना सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्ख़ियों में रहती है। 
प्रभुदेवा संग अफेयर 

1575551283 502

एक्टर, डांसर और डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ अफेयर को लेकर नयनतारा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी लेकिन साल 2012 में दोनों  एक दूसरे से अलग हो गए थे।
प्रभुदेवा के तलाक की वजह 

1575551291 503

खबरों के मुताबिक़ नयनतारा की वजह से प्रभुदेवा ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया था। 
तमिल कल्चर को बदनाम करने का लगा था आरोप

1575551300 504

प्रभुदेवा के साथ रिलेशनशिप को लेकर नयनतारा को काफी टारगेट भी किया गया था और एक शादी शुदा इंसान से सम्बन्ध रखने के चलते उनपर तमिल कल्चर को बदनाम करने का भी आरोप लगा था।
एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये की फीस लेती है 

1575551307 505

नयनतारा एक फिल्म के लिए करीब 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और उनकी गिनती साउथ की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में की जाती है। 
शाहरुख खान के साथ फिल्म में काम करने से कर दिया था इंकार 

1575551314 506

नयनतारा को सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम डांस करने का ऑफर मिला था पर उन्होंने इंकार कर दिया था। 
ये है असली नाम

1575551327 507

बेहद कम लोग जानते है कि नयनतारा का असली नाम ‘डायना मरियम कुरियन’ है, फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।