Tamannaah Latest Pics : एनिमल प्रिंट गाउन में तमन्ना भाटिया ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tamannaah Latest Pics : एनिमल प्रिंट गाउन में तमन्ना भाटिया ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

tamannaahspeaks173373128735191155619450472471060870984

तमन्ना भाटिया बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। जो आए दिन सोशल मीडिया पर अपने लुक से तहलका मचाती नजर आती हैं।

tamannaahspeaks173373128735191155619534006981060870984

तमन्ना भाटिया ने अपनी एक्टिंग से साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई है।

tamannaahspeaks173373128735191155619534319271060870984

वहीं फैंस उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके लुक के भी दीवाने हैं। इन दिनों एक्ट्रेस ‘सिकंदर का मुकद्दर’ को लेकर चर्चा में हैं।

tamannaahspeaks173373128735191155619534867401060870984

इसी बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना ग्लैमरस अवतार शेयर किया है।

tamannaahspeaks173373128735191155619619043731060870984

तमन्ना भाटिया ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें हुस्न की मल्लिका का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला।

tamannaahspeaks173373128735191155619534319271060870984

इन तस्वीरों में तमन्ना एनिमल प्रिंट गाउन पहने कैमरे के लिए एक के बाद एक पोज दे रही हैं।

tamannaahspeaks173373128735191155619618071261060870984

एक्ट्रेस ने अपने लुक को ग्लॉसी मेकअप, बोल्ड आईज और कर्ली शॉर्ट हेयर से पूरा किया है। तस्वीरों में उनका अंदाज देखने लायक है।

tamannaahspeaks173373128735191155622386524061060870984

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तमन्ना ने कैप्शन में लिखा, ‘चलो इसे एनिमल प्रिंट बनाते हैं।’

tamannaahspeaks173311643935139578399284506051060870984

तमन्ना की ये तस्वीरें देख एक्ट्रेस के फैंस एक बार फिर अपने होश खो बैठे हैं। हर कोई उन्हें ब्यूटी क्वीन कह रहा है।

tamannaahspeaks173311643935139578399284256631060870984

वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में नजर आई थी।

tamannaahspeaks173311643935139578399283954881060870984

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।