बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम जल्द ही एक बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ शारवरी वाघ भी नज़र आएंगी। आपको बता दें, इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वेदा’ को लेकर अब एक बड़ा अपडेट आया है। इस फिल्म में अब एक नई एंट्री हो गई है। साउथ की एक बड़ी एक्ट्रेस अब जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में फिल्म ‘वेदा’ के सितारों ने राजस्थान में शूटिंग शुरू की है।
ये एक एक्शन-ड्रामा मूवी है। वहीं, इस फिल्म से अब जानी-मानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम भी जुड़ गया है। तमन्ना अब निखिल आडवाणी की फिल्म में एक एहम किरदार निभाती नज़र आएंगी। कुछ देर पहले एक्ट्रेस की फिल्म में एंट्री की अनाउंसमेंट की गई है। सोशल मीडिया पर जिसके बाद उनकी और जॉन अब्राहम की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। साथ ही अब इनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें, फिल्म में तमन्ना लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
‘वेदा’ में तमन्ना का किरदार फिल्म की कहानी के लिए बेहद ज़रूरी बताया जा रहा है। वहीं, निखिल आडवाणी के साथ काम करने को लेकर तमन्ना भाटिया काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस कोलैबोरेशन पर एक्ट्रेस का कहना है, ‘निखिल जिस तरह से अपनी कहानियों को सुनाता हैं, मैं उनकी हमेशा से फैन रही हूं। उनमें एक हुनर है और उनकी ये काबिलियत बेहद प्यारी है। जॉन और मुझे भी पहली बार एक साथ काम करने का मौका मिला है। ये देखना निश्चित रूप से रोमांचक होगा कि मेरा किरदार कितना दमदार होगा।’
इसके अलावा तमन्ना को रोल को गुप्त रखते हुए निखिल आडवाणी ने कहा, ‘तमन्ना ने हमेशा सेंसेशनल परफॉरमेंस दिया है। जब मैंने उसे इस ख़ास रोल को निभाने के लिए उनसे कांटेक्ट किया, तो मुझे खुशी हुई कि उन्होंने तुरंत इस फिल्म के लिए मेरे नज़रिए पर भरोसा किया। मैं और मेरी टीम उन्हें अपने साथ पाकर बहुत रोमांचित हैं।’
अब इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गई है। खबरों की मानें तो, इस फिल्म को साल 2024 में रिलीज़ किया जायेगा। इसके अलावा एक्ट्रेस इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनके और विजय वर्मा के बीच क्या चल रहा है उसपर फैंस और मीडिया की नज़रें टिकी हुई हैं। अब इस रूमर्ड कपल का रोमांस धीरे-धीरे सबके सामने आ रहा है।