फिल्म ‘बाहुबली’ में अपनी दमदार एक्टिंग से मशहूर हुई तमन्ना भाटिया आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट में शामिल हुई, जिसके बाद एक्ट्रेस को उनकी वॉक करने के स्टाइल को लेकर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर तमन्ना भाटिया का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक्ट्रेस स्काई ब्लू कलर की हाई स्लिट ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को और ज्यादा आकर्षित बनाने के हाई हील्स और बालों को खुला रखा है। इवेंट में तमन्ना के अलावा इंडस्ट्री से जुड़े कई और अन्य सेलेब्स ने शिरकत की। मगर अब एक्ट्रेस अपनी अजीबोगरीब वॉक के लिए ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
एक्ट्रेस की जल्द ही फिल्म ‘जी करदा’ रिलीज होने वाली है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। इस बात की घोषणा एक कार्यक्रम में की गई। इस इवेंट में तमन्ना भाटिया ब्लू कलर की ड्रेस पहन रखी है। एक्ट्रेस का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एक्ट्रेस हुई ट्रोल?
तमन्ना के इस वीडियो को मशहूर बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमन्ना को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, यह ऐसे क्यों चल रही है। वहीं एक अन्य ने लिखा है, यह लड़के की तरह चल रही है, क्या हो गया है इसको? एक ने लिखा है, ‘पहलवान तमन्ना।’
गौरतलब है, तमन्ना भाटिया एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को ट्रीट देती रहती हैं। इसके अलावा तमन्ना जिम में भी कड़ी मेहनत करते दिख जाती हैं।
वहीं एक्ट्रेस अब अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग के लिए जिम में खूब पसीना बहा रही हैं। तमन्ना जल्द ही कॉमेडी ड्रामा फिल्म में दिखाई देंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस मधुर भंडारकर की फिल्म में दिखाई देंगी।