बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया ने दीया जलाने के लिए मंच पर उतारे अपने जूते, साउथ ट्रेडिशन से इंप्रेस हुए लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया ने दीया जलाने के लिए मंच पर उतारे अपने जूते, साउथ ट्रेडिशन से इंप्रेस हुए लोग

तमन्ना भाटिया ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवार्ड्स 2022 में अपने जूते उतारे और नंगे पांव दीया

बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया  हमेशा ही
सुर्खियों में बनी रहती हैं एक्ट्रेस ज्यादातर अपने फैशन सेंस और फिल्मों को लेकर
लाइमलाइट बटोरती रहती है मगर इस बार एक्ट्रेस किसी और वजह से चर्चा के बाजार में
छाई हुई है। तमन्ना का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है जिस पर फैंस खूब
प्यार लुटा रहे है और एक्ट्रेस की तारीफों के पुल भी बांध रहे है।

1660635097 299357257 558680515943953 3416573499934551038 n

दरअसल, तमन्ना भाटिया हाल ही में
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवार्ड्स 2022 की ओपनिंग नाइट में शिरकत करने
पहुंची थी। इस दौरान अभिनेत्री ने दीया जलाने से पहले अपने जूते उतार दिए और फिर
दिया जलाया। तमन्ना का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर एक फैन अकाउंट से साझा किया गया
है। अपनी संस्कृति से जुड़े तमन्ना के इस भाव को देखकर फैन्स एक्ट्रेस की तारीफ
करते नहीं थक रहे हैं।

1660635107 298559781 603392888079225 3342933604473503242 n

IFFM 2022 की ओपनिंग नाइट पर तमन्ना के अलावा एक्ट्रेस तापसी
पन्नू और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप भी मंच पर मौजूद थे। वीडियो में देखा जा
सकता है कि कैसे तापसी ने दीपक का एक हिस्सा जलाने के बाद तमन्ना को जैसे ही दीया
जलाने के लिए बुलाया गया
, तमन्ना ने अपने
जूते उतारे और दीया जलाने के लिए आगे बढ़ी।

वहां मौजूद एक महिला ने उसके इस भाव की सराहना करती है। जिस पर प्रतिक्रिया
देते हुए तमन्ना ने कहती है कि
, ‘यह सिर्फ दक्षिण
भारतीय परंपरा है।
इसके बाद तमन्ना
ने नंगे पांव दीप प्रज्ज्वलित करती हैं। इवेंट में तमन्ना ने ग्रीन और ब्लैक कलर
की ड्रेस और हील्स पहन रखे थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो
रहा है।

1660635120 screenshot 1

1660635125 screenshot 2

1660635303 screenshot 5

वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया जल्द ही मधुर भंडारकर की अपकमिंग
फिल्म
बबली बाउंसरमें नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल 23 सितंबर को
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी
, तमिल और तेलुगू
में रिलीज होगी। बबली बाउंसर को नॉर्थ इंडिया के
बाउंसर टाउन‘- असोला फतेपुर की बबली बाउंसर की मजेदार लाइफ की कहानी है। इस फिल्म में तमन्ना
बबली बाउंसर की भूमिका निभाएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।