रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में बाहुबली की ये एक्ट्रेसेस आएंगी नजर, एक्ट्रेस ने खुद किया कंफर्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में बाहुबली की ये एक्ट्रेसेस आएंगी नजर, एक्ट्रेस ने खुद किया कंफर्म

जेलर में अभी तक रजनीकांत के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के नाम पर मुहर नहीं लग पाई है। लेकिन

सुपरस्टार रजनीकांत की
फिल्म जेलर को लेकर फैंस में पहले से ही काफी उत्साह है। जेलर से रजनीकांत काफी समय बाद
बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं। ये फिल्म रजनीकांत के करियर की 169वीं फिल्म
होगी। रजनीकांत सिर्फ साउथ में ही पूरे एशिया के सुपरस्टार मानें जाते है। ऐसे में
हर एक्ट्रेस का सपना है उनके साथ काम करना। जेलर में अभी तक रजनीकांत के अपोजिट
लीड एक्ट्रेस के नाम पर मुहर नहीं लग पाई है। लेकिन खबरों की मानें तो साउथ की इस खूबसूरत एक्ट्रेस की झोली में आ गिरी है रजनी की ये फिल्म।

इस एक्ट्रेस संग रोमांस
करते दिखेंगे सुपरस्टार रजनीकांत-

Superstar Rajinikanth's Thalaivar 169 is now Jailer. First-look poster out  - Movies News

रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म
जेलर एक बार फिर चर्चा में है। फिल्म में अभी तक लीड एक्ट्रेस को लेकर कोई नाम
फाइनल नहीं हुआ था। लेकिन एक मीडिया रिपोर्टस की मानें तो फिल्म में रजनीकांत के
अपोजिट साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को साइन किया है। हालांकि फिल्म
मेकर्स या एक्ट्रेस की तरफ से इस बात को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई
है। बता दें कि
इस फिल्म को
बीस्ट फेम निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। थलापति विजय स्टारर बीस्ट
नेल्सन दिलीपकुमार की पिछली रिलीज बाक्स आफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी।
बावजूद इसके सुपरस्टार रजनीकांत ने निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार पर भरोसा जताया है।

तमन्ना संग ये
बहुबली एक्ट्रेस भी आएगी नजर-

Tamannaah Bhatia poses with Rajinikanth and Kamal Haasan at latter's 60  years celebration in Indian Cinema | PINKVILLA

तमन्ना भाटिया के
रोल को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं रिवील की गई है। लेकिन खबरों की मानें तो तमन्ना
जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरु कर सकती है। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरु हो
चुकी है। खबरों के मुताबिक तमन्ना जल्दी ही फिल्म की शूटिंग शिड्यूल को ज्वाइन
करने वाली है। तमन्ना के अलावा एक और बाहुबली फेम एक्ट्रेस फिल्म में नजर आने वाली
है। अगर आप सबके दिमाग में अनुष्का शेठ्ठी का ख्याल आ रहा है तो बता दूं कि
अनुष्का नहीं बल्कि बाहुबली फेम राम्या कृष्णन भी जेलर में दिखाई देने वाली है।

Ramya Krishnan reveals the reason for her long absence from Bollywood |  Hindi Movie News - Times of India

राम्या ने खुद इस
बात की पुष्टि की है। 10 अगस्त से एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग भी शुरु करने की बात
कही थी। राम्या 25 अगस्त को फिल्म लाइगर में दिखाइ देने वाली है। फिल्म में वो विजय
देवरकोंडा की मां का किरदार निभा रही हैं। इनके अलावा फिल्म में अनन्या पांडे और
माइक टॉयसन भी अहम रोल में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।