Tamannaah Bhatia Sizzling Look: व्हाइट डीपनेक गाउन में हुस्नपरी बनीं तमन्ना भाटिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tamannaah Bhatia Sizzling Look: व्हाइट डीपनेक गाउन में हुस्नपरी बनीं तमन्ना भाटिया

482543040184883026060069854135128560652780862n

तमन्ना भाटिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की, जो एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा का वजह बनी हुई हैं

481954420184883025880069857699931590258834362n

तमन्ना भाटिया ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से कुछ चुनिंदा और खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं

482383683184883025970069851972828334351273988n

इन तस्वीरों में एक बार फिर तमन्ना का दिलकश अवतार देखने को मिला, एक्ट्रेस व्हाइट कलर की प्रिटेड डीपनेक गाउन पहना हुआ है

482300740184883025430069852836209035844727226n

तमन्ना ने अपना ये हसीन अवतार कर्ली बालों के साथ बन बनाकर,ग्लोसी मेकअप और डार्क लिपस्टिक के साथ पूरा किया है

Snapinst.app482400675184883025520069855322493668945832051n1080

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में सफेद पंछी की इमोजी लगाई, तस्वीरें ये साबित भी कर रही हैं कि एक्ट्रेस इन फोटोज में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही

482150328184883025790069856361475551461266343n

तमन्ना की ये अदाएं देख एक्ट्रेस के फैंस भी अपने होश खो बैठे हैं, कोई उन्हें फायर तो कोई अप्सरा कहता हुआ नजर आ रहा है

बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं, दोनों की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है

481746229184892106100372469064155708587671799n 2Holi पार्टी के लिए बेस्ट हैं Karisma Kapoor के खूबसूरत सूट, आप भी इंस्पिरेशन लेकर दिखें स्टाइलिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।