Tamannaah Bhatia Pics: विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद 'लेडी ड्रैकुला' बनीं तमन्ना भाटिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tamannaah Bhatia Pics: विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद ‘लेडी ड्रैकुला’ बनीं तमन्ना भाटिया

483644417184899140560069856731236627495365006n

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ झलकियां अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं

483860637184899138250069853434330130953314489n

अपने आउटफिट को एक्ट्रेस ने मैचिंग ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया था

483864025184899141070069856851767442882180063n

साइड पार्टिशन के साथ स्लीक बन हेयरस्टाइल तमन्ना पर काफी सूट कर रहा था, इस लुक में एक्ट्रेस ने जमकर फोटोशूट करवाया था

483688105184899140140069852831465362926828546n

ये लुक तमन्ना ने एक इवेंट के लिए चुना था, एक्ट्रेस ने इवेंट से भी अपनी एक फोटो शेयर की है

483689868184899140230069856110042836619404117n

इन फोटोज को शेयर करते हुए तमन्ना ने कैप्शन में लिखा- ‘शुगर, स्पाइस, सबकुछ अच्छा है’

483876808184899139810069858247791142728535791n

तमन्ना की इस पोस्ट पर श्रद्धा कपूर ने रिएक्ट किया और लिखा- ‘हे शुगर ब्यूटी, आप बहुत क्यूट लग रही हैं, टिंगा लिंगा लिंग टिंगा टिंगा लिंगा लिंग’

48365055418489914134006985401858475575828809n

वहीं राशा थडानी ने लिखा- ‘बिल्कुल बहुत सारे स्पाइसेस’ इसके अलावा फैंस भी तमन्ना की पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं

483366881184899143500069851412189423009383906n

एक फैन ने कमेंट किया- ‘खूबसूरत ड्रैकुला की तरह लग रही हैं’ इसके अलावा एक फैन ने कहा- ‘ड्रैकुला लेडी’

4815979471848402635802576575333792132833855nइफ्तार पार्टी में लगना है चांद सा खूबसूरत, तो इन हसीनाओं के आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।