Tamannaah Bhatia Photoshoot: ब्लैक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का क्लासी लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tamannaah Bhatia Photoshoot: ब्लैक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का क्लासी लुक

482502911184886657530069855521899657159830407n

तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नए फोटोशूट की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं

482486490184886657650069857693374333617983552n

तमन्ना भाटिया ने हाल ही में ऑल ब्लैक लुक में जमकर फोटोशूट कराया है, ड्रेस डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के इस ऑउटफिट में वे छा गई हैं

48282074618488665774006985789491817343416751n

ब्लैक ब्रालेट, मैचिंग ब्लेजर और फिश कट स्कर्ट पहने तमन्ना भाटिया बेहद क्लासी और काफी स्टाइलिश दिख रही हैं

482262229184886657920069856032328878773965083n

इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने गले में ग्रीन कलर का नेकलेस पहना है, ये उनके ड्रेस को कंट्रास टच दे रहा है

482535551184886658010069854832254186053287218n

रेड लिपस्टिक के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को इन्हैंस किया, वहीं इस दौरान उनका हेयरस्टाइल भी कमाल का रहा

482496359184886658100069853288699154508105914n

फोटोशूट के दौरान तमन्ना अपनी खूबसूरत आंखें फ्लॉन्ट करना नहीं भूलीं, फोटो में उनकी आंखों में लगा गहरा काजल साफ नजर आया

482400675184883025520069855322493668945832051n

तमन्ना की इन फोटोज को देख फैंस खुद को रोक नहीं पाए और उनकी खूब तारीफें करने लगे, एक फैन ने कमेंट किया- ‘बहुत गॉर्जियस दिख रही हैं तमन्ना मैम’ एक और फैन ने लिखा- ‘स्टनिंग’ इसके अलावा कई फैंस उनकी तस्वीरों पर रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं

482383683184883025970069851972828334351273988n

बता दें कि तमन्ना भाटिया आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर का मुुकद्दर’ में नजर आई थीं, इससे पहले वे ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आज की रात’ में अपने शानदार डांसिंग स्टेप्स को लेकर खूब चर्चा में रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।