इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में नए लव-बर्ड्स तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा सुर्खियों में बने हुए हैं। कपल अपने रिलेशनशिप को खूब एन्जॉय कर रहा है और आए दिन इन से जुड़ी कोई ना कोई बात खबरों में छाई रहती है। जहां दोनों पहले अपने रिलेशन को दुनिया से छुपाकर रख रहे थे, वहीं, जब से दोनों ऑफिशियिली अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट किया है, तब से दोनों हमेशा एक-दूसरे में ही खोए रहते हैं।
दरअसल, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 का प्रमोशन कर रहे हैं। हालांकि दोनों अक्सर सिर्फ और सिर्फ एक-दूसरे की बातें ही करते रहते हैं। जैसा ही आम रिलेशनशिप में कपल एक दूसरे की कोई ना कोई आदत को अपना बना लेता है कुछ उसी तरह तमन्ना ने भी विजय वर्मा से प्रेरित होकर एक नई हॉबी अपना ली है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने पार्टनर विजय वर्मा के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान अदाकारा विजय की तारीफों के पुल बांधने से बिल्कुल भी नहीं थकीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने विजय से एक आदत सीखी है जिसे उन्होंने अब अपनी भी हॉबी बना ली है। चलिए जानते है कि व कौन-सी हॉबी है।
दरअसल, एक्ट्रेस ने बताया कि विजय को गेम का बहुत शौक है और वो हार्डकोर गेमर हैं। ये उनका मी-टाइम का आइडिया है। इतना ही नहीं विजय को स्पोर्ट्स शूज कलेक्ट करना भी बहुत पसंद है। तो वहीं तमन्ना ने आगे कहा कि विजय से इंस्पायर होकर उन्होंने भी अब स्नीकर कलेक्ट करना शुरू कर दिया है। विजय की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि विजय एक बहुत ही शानदार आर्टिस्ट हैं और किसी भी जॉनर में काम कर सकते हैं।
वैसे आपको बता दें कि विजय ने कहा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो रॉम-कॉम के लीड बनंगे और लस्ट स्टोरीज2 करेंगे। वहीं, तमन्ना और विजय की पहली मुलाकात लस्ट स्टोरीज2 के डायरेक्टर सुजॉय घोष के ऑफिस में हुई थी। लस्ट स्टोरीज2 में दोनों पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। लस्ट स्टोरीज2 के लिए तमन्ना ने 17 साल के करियर में पहली बार अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ा है।