वेस्टर्न वियर में भी गजब लगती हैं तमन्ना भाटिया, न्यू ईयर ईव पर अपनाएं उनकी स्टाइल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वेस्टर्न वियर में भी गजब लगती हैं तमन्ना भाटिया, न्यू ईयर ईव पर अपनाएं उनकी स्टाइल

4696906841724096298446643377087446808651732n 2

इस न्यू ईयर ईव पर आप भी तमन्ना की तरह एनिमल प्रिंट की कोई फ्रॉक वियर करके ग्लैमरस नजर आ सकती हैं

46959561816771138198268559141190332855543757n 2

ऐसी ड्रेसेज के साथ लॉग ओवरकोट और भी अच्छे लगते हैं, मिनिमल मेकअप और एक्सेसरीज के साथ आप यह लुक अपना सकती हैं

4689959284721228487845373792929576249786006n 1

सिंपल जींस में भी स्टाइलिश कैसे दिखना है यह तमन्ना अच्छे से जानती हैं, उनका ड्रेसिंग सेंस काफी अलग है और वे नेशनल के साथ ही इंटरनेशनल ब्रांड वियर करना भी काफी पसंद करती हैं

4686956005491781778812353046925073346056668n 1

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के क्लोदिंग ब्रांड जिमरमैन का यह व्हाइट क्रश ​हार्ट ट्रिम ब्लाउज वियर करके तमन्ना ने मीडिया की लाइम लाइट लूट ली थी

46921707834834141352962391113880839467597059n 1

इसके साथ एक्ट्रेस ने सिंपल जींस वियर की है, आप भी इससे इंस्पायर कोई स्टाइलिश टॉप वियर करके सबकी तारीफें पा सकती हैं

46857874623656544571203627957073449487410977n

इस न्यू ईयर ईव पर अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो तमन्ना का यह रेट्रो लुक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है

46829310615508735558007126536499198953265560n

तमन्ना ने मशहूर इंटरनेशनल ब्रांड डोल्से एंड गब्बाना की यह ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर आप सभी को इंप्रेस कर सकती हैं

45818122210294651487263936328431737408304176n

न्यू ईयर पार्टी में जा रहे हैं तो तमन्ना के इस ब्यूटीफुल गाउन से इंपायर आउटफिट आप ट्राई कर सकती हैं

4577357791040707177420759108232791791119254n

डिजाइनर राहुल मिश्रा के ‘झरोखा’ कलेक्शन का यह सीक्वेंस वर्क से सजा गाउन सिर्फ न्यू ईयर ईव के लिए ही नहीं किसी भी शानदार पार्टी के लिए एक परफेक्ट च्वाइस हो सकती है

44665892236078453227970515856817696450406674n

बोल्ड एंड ब्यूटिफुल दिखना हर युवती की चाहत होती है, तमन्ना का यह ग्लैमरस अवतार आप भी आसानी से कॉपी कर सकती हैं

44685636611494117728501593679378429500578800n

टैन ट्रॉफी ब्लेजर के साथ तमन्ना ने कैमल ब्रालेट वियर किया है, ब्लेजर और ब्रालेट दोनों में ढेर सारे गोल्डन पैच, बैज, मीनाकारी बटन और ट्रेडिशनल लेस लगी है

4334654386948129460428885234187644574991777n 1

किसी भी पार्टी में अगर आप छाने के लिए तैयार हैं तो हाई स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है

4339710502594716372329738639026392210187044n 1

खास बात ये है कि इसके साथ लॉन्ग और शॉर्ट दोनों की तरह के ओवरकोट अच्छे लगते हैं

4339937987789193670934584036670777718461835n 1

तमन्ना ने ब्रांड वर्साचे का यह लाइट पिंक कलर का बॉडीकॉन आउटफिट वियर किया है, इस तरह के आउटफिट अन्य ब्रांड में बजट फ्रेंडली विकल्पों में मिल सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।