साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते कुछ वक्त से तमन्ना और एक्टर विजय वर्मा के अफेयर की खबरें फिल्मी गलियारों में फैली हुई हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया जिसके बाद से ऐसी खबरें है कि इन दिनों ये स्टार्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हालांकि अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई तमन्ना अब अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी साझा की है जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी तमन्ना अब जल्द ही सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आएंगी।
कॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म जेलर पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में है। इस फिल्म को बीस्ट फिल्म के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार बना रहे हैं। फिल्म को लेकर लंबे वक्त से दर्शकों के बीच खासा बज बना हुआ है। अब इस फिल्म की स्टारकास्ट में बाहुबली स्टार तमन्ना भाटिया की एंट्री हुई है। इस खबर से साउथ से लेकर बॉलीवुड जगत में हलचल मच गई है।
तमन्ना भाटिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए ये ऐलान किया है कि वो सुपरस्टार रजनीकांत की पैन इंडिया फिल्म जेलर में नजर आने वाली हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया है। पोस्टर में एक्ट्रेस पीछे मुड़कर देखती दिखाई दे रही हैं। उनका लुक अब तक की उनकी फिल्मों से काफी अलग दिख रहा है जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
जेलर से अपने लुक को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “अंत में मैं इसे आप सभी के साथ साझा कर सकती हूं… खबर आ गई है! नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित एकमात्र थलाइवा रजनीकांत सर के साथ फिल्म जेलर का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूं। इस अनुभव को आप सभी के साथ साझा करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती…”
बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत का क्रेज साउथ ही नहीं बल्कि नॉर्थ में भी काफी ज्यादा है। उनकी फिल्म रोबोट और 2.0 को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। रजनीकांत की हर फिल्म के ऐलान के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर होती है। जेलर की रिलीज का इंतजार सुपरस्टार के फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं।
वहीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी बाहुबली के अलावा हिम्मतवाला, हमशक्ल और एंटरटेनमेंट जैसी फिल्मों से नॉर्थ के दर्शकों के बीच काफी मशहूर हो चुकी हैं। ऐसे में पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होने वाली फिल्म जेलर को भी तमन्ना की पॉपुलैरिटी का भी फायदा मिल सकता है। मेकर्स को भी तमन्ना और रजनीकांत स्टारर जेलर से काफी उम्मीदें हैं।