तमन्ना भाटिया: 'मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट हूं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमन्ना भाटिया: ‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट हूं’

तमन्ना भाटिया: लोगों से मिलना पसंद, पर निजी जीवन में रहती हैं प्राइवेट

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने बताया कि वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी प्राइवेट रहती हैं और केवल वही बातें शेयर करती हैं जिनमें वह सहज महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों से मिलना-जुलना पसंद है और वह अपने करियर के उतार-चढ़ावों के लिए आभारी हैं, क्योंकि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर लोगों की बढ़ती जिज्ञासा पर बात की। उन्हें पता है कि लोग हमेशा उनके बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपनी ‘पर्सनल लाइफ’ को लेकर ‘काफी प्राइवेट’ हैं और केवल वही शेयर करती हैं, जिसमें वो सहज हैं।

जब उनसे पूछा गया कि वह अपने निजता को कैसे बनाए रखती हैं वो भी तब जब लोग उनके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं। तमन्ना ने आईएएनएस को बताया, “मुझे लोगों से मिलना-जुलना पसंद है। मुझे लोग अच्छे लगते हैं। मुझे हवाई अड्डे पर लोगों से मिलना जुलना अच्छा लगता है, मैं लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाती हूं। मैं ये सब बहुत खुशी से कर रही थी।”

Tamannaah Bhatia 1

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने एक किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक शख्स उन्हें देखते-देखते थक गया था। अभिनेत्री ने कहा, “उसने मुझसे कहा, ‘सुनो, मैं तुम्हें ये करते हुए देखकर थक गया हूं। क्या तुम्हें थकान नहीं होती?’ मैंने जवाब दिया, ‘सुनो, मैंने ये काम चुना है। मैंने लोगों के बीच रहना चुना है। मैंने एक तरह से लोगों के लिए खुद को चुना है। वह अपनी पसंद से खुश हैं और उन्हें लोग पसंद हैं। मुझे अचानक घटने वाली चीजों से कोई परेशानी नहीं है।’”

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अजनबियों से बात करना बहुत पसंद है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ये एक खास अनुभव होता है, क्योंकि इससे आप ज्यादा गहराई से बातचीत कर पाते हैं। मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट हूं। जितना मुझे ठीक लगता है, उतना ही मैं शेयर करती हूं। मुझे इस बारे में कोई शिकायत नहीं है।”

Tamannaah Bhatia 4

तमन्ना ने 2005 में फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। 86 फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं, उसका सबसे अच्छा हिस्सा ये है कि मैं समझती हूं कि मेरी जिंदगी में हर मोड़ क्यों महत्वपूर्ण रहा है।”

उन्होंने कहा, “मैं उन उतार-चढ़ावों के लिए बहुत आभारी हूं। अगर वे उतार-चढ़ाव न होते, तो मैं कभी सीख ही नहीं पाती। इसलिए हर उतार-चढ़ाव ने मुझे वास्तव में विकसित होने का अवसर दिया।” वह इन मोड़ों को एक अवसर मानती हैं, पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आज, अपने करियर के 20 सालों को देखकर, मुझे यह नजरिया मिला है। मैं सच में मानती हूं कि हर मोड़ और बदलाव एक मौका था और मैं उनके लिए आभारी हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।