इंटीमेट सीन करने पर Tamanna Bhatia को सुन्नी पड़ गई खूब खरी-खोटी, लोग बोले- ‘क्या मजबूरी थी कि ये ऐसे सीन कर रही’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंटीमेट सीन करने पर Tamanna Bhatia को सुन्नी पड़ गई खूब खरी-खोटी, लोग बोले- ‘क्या मजबूरी थी कि ये ऐसे सीन कर रही’

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई लस्ट स्टोरी 2 की खूब चर्चाये हो रही हैं जिसमे पहली

लम्बे समय से चर्चाओं का विषय बनी हुई वेब सीरीज लस्ट स्टोरी 2 का ट्रेलर जब से लांच किया गया हैं तभी से इसने अपने फैंस के दिलो में उत्सुकता का पारा बढ़ा रखा हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई लस्ट स्टोरीज़ फिल्म का दूसरा सीज़न भी फैंस के दिलो को खूब भा रहा हैं। चार डायरेक्टर्स की चार कहानियों पर लोग अलग अलग राय ज़ाहिर कर रहे हैं ये एक्टर्स भी लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाते हुए नज़र आ रहे हैं। 
1688458148 356386839 789891602593602 363620675874010202 n
फिल्म के पहले सीजन को भी फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था जिसके बाद अब इसके दूसरे सीजन के लिए नए पेयर्स और कलाकारों को लिया गया इन्ही सब में से एक पेअर बने तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा भी नज़र आए। जिनके कपलिंग को फैंस ने कुछ ज़्यादा ही पसंद ही किया। इस कहानी का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। पर इसमें दिए अपने इंटीमेट सीन्स की वजह से तमन्ना को ट्रोल किया जा रहा है। 

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के बीच इस फिल्म में कुछ इंटीमेट सीन्स फिल्माए गए हैं बस इसको लेकर ही तमन्ना की आलोचना की जा रही है। वीवर्स तमन्ना और विजय के इंटिमेट सीन्स पर तरह-तरह की बातें बनाते हुए नज़र आ रहे हैं। जिसके बाद इन सभी सवालों और तानो पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तमन्ना ने खुद इन सब पर एक इंटरव्यू में बात की और सवाल उठाने वालों को मुहतोड़ जवाब दिया है।
लोगों के जज करने से तमन्ना हैं हैरान

तमन्ना भाटिया का कहना है कि लोग जिस तरह से उन्हें जज कर रहे हैं उसे देख वो हैरान हैं। उन्होंन कहा कि, ‘ऐसे ही सीन्स के लिए मेल एक्टर्स की तारीफें की जाती हैं तो वही फीमेल एक्ट्रेसेस की आलोचनाएं क्यों? इस दौरान तमन्ना ने कहा कि लोग लड़कियों को जज करने में ज़रा भी देर नहीं लगाते हैं। 
1688458263 347567882 18305690881110094 3635608119085953878 n
तमन्ना भाटिया ने ये सब बताते हुए एक और बात को बताया कि उन्हें एक कमेंट आया, जिसमें कहा गया, “क्या मजबूरी थी कि ये ऐसे सीन कर रही है.” उन्होंने कहा कि मुझे ये बड़ा अजीब लगा क्योंकि एक एक्टर के तौर पर मैं अगर सीरियल किलर का रोल प्ले करूंगी तो क्या मैं वो बन जाउंगी?
विजय वर्मा को डेट कर रही तमन्ना?

लस्ट स्टोरीज़ में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया वाले सेगमेंट की खूब चर्चाए हो रही है। इसकी एक वजह ये भी है कि रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। कई बार दोनों को एक साथ डिनर और बाहर स्पॉट किया जा चूका हैं बस तभी से ये बॉलीवुड लवबर्डस के प्यार की खबरे खूब हवा ले रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।