Tamannaah Bhatia Festive Looks: फेस्टिवल सीजन में एक्ट्रेस के वार्डरोब से लें एथनिक आउटफिट इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tamannaah Bhatia Festive Looks: फेस्टिवल सीजन में एक्ट्रेस के वार्डरोब से लें एथनिक आउटफिट इंस्पिरेशन

तमन्ना भाटिया के फेस्टिवल वार्डरोब से पाएं स्टाइलिश एथनिक आउटफिट्स की प्रेरणा

tamannaahspeaks169815543332206836644280977631060870984 1

अपनी खूबसूरती और जबरदस्त डांस मूव्स से बॉलीवुड, तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री पर राज करने वाली सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आजकल सुपरहिट फिल्म “स्त्री 2” के आइटम सॉन्ग “आज की रात” से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

tamannaahspeaks169815543332206836644281019711060870984 1

स्क्रीन पर सबसे खूबसूरत और बोल्ड नजर आने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया असल जिंदगी में भी काफी ग्लैमरस हैं।

tamannaahspeaks171178173433349893652895322351060870984 4

आज हम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की फेस्टिवल वार्डरोब से आपके लिए कुछ फैशनेबल आउटफिट्स लेकर आए हैं।

tamannaahspeaks172181634434191657753621919601060870984 3

आप इस फेस्टिव सीजन खास पार्टी और इवेंट्स पर स्टाइल कर सबसे खूबसूरत नजर आ सकती हैं। आइए तमन्ना से स्टाइलिश सूट, साड़ी और लहंगा इंस्पिरेशन लेते हैं।

tamannaahspeaks156986383921444957749132133601060870984

इस लुक में तमन्ना ने बेहद खूबसूरत ग्रीन कलर के आउटफिट को गोल्डन दुपट्टे के साथ कैरी किया है। आप भी फेस्टिवल्स में स्टाइलिश और लाइट आउटफिट वियर करना चाहती हैं, तो तमन्ना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

tamannaahspeaks169920274832294691812281685731060870984

आजकल डबल शेडेड सीक्वेंस साड़ियां सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर हैं और मार्केट में जमकर ट्रेंड कर रही हैं। इस फेस्टिवल सीजन आप भी सटल और वाइब्रेंट फेस्टिव लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो तमन्ना का ये बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत सीक्वेंस साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं।

tamannaahspeaks166660595829560274884379275601060870984 1

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने इस फेस्टिव लुक में बेहद खूबसूरत प्लेन ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी को सुपर स्टाइलिश स्वीट हार्ट नेकलाइन, पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। इस तरह की लाइट वेट साड़ियां आजकल काफी पसंद की जा रही हैं।

tamannaahspeaks166660595829560274884295030591060870984 1

आप भी स्वीट हार्ट नेक स्टाइलिश ब्लाउज और खूबसूरत चोकर सेट के साथ तमन्ना का ये साड़ी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

tamannaahspeaks172578706534524745998780842241060870984 3

फेस्टिवल सीजन में कई खास त्योहारों पर हैवी ट्रेडिशनल लहंगा चोली स्टाइल करना पसंद करती हैं। और इस बार कुछ टाइमलेस और स्टाइलिश वियर करना चाहती हैं। तो तमन्ना का ये फेस्टिव लुक आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

tamannaahspeaks172578706634524746000037497921060870984 3

इस लुक में एक्ट्रेस ने वाइब्रेंट पर्पल कलर के लहंगे को सिंपल बोटनेक ब्लाउज और मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है। आप तमन्ना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

tamannaahspeaks169138708431639066440253330681060870984

अधिकतर लड़कियों के लिए इंडियन फेस्टिवल्स बढ़िया साड़ी लुक्स के बिना अधूरे रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी साड़ी लुक्स स्टाइल करना पसंद करती हैं। तो तमन्ना भाटिया का ये बेहद खूबसूरत और ट्रेडिशनल साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं।

tamannaahspeaks169138708431639066440169641041060870984

इस लुक में एक्ट्रेस ने हैवी ब्लाउज के साथ बेहद खूबसूरत सिल्क साड़ी को कैरी किया है। आप भी हैवी सिल्क साड़ी को गोल्डन ज्वेलरी, ग्लोइंग मेकअप और बन हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।