जब Tamannah Bhatia ने Vijay Verma के लिए तोड़ी नो किसिंग पॉलिसी, तो एक्टर ने दिया ये रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब Tamannah bhatia ने Vijay Verma के लिए तोड़ी नो किसिंग पॉलिसी, तो एक्टर ने दिया ये रिएक्शन

तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज ‘लस्ट स्टोरिज 2’ के प्रमोशन को लेकर बिजी चल रही है

तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज ‘लस्ट स्टोरिज 2’ के प्रमोशन को लेकर बिजी चल रही है और लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट देती रहती है। एक्ट्रेस इस सीरीज में अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ पहली बार ऑनस्क्रीन नजर आने वाली है। साथ ही ये पहली बार है जब तम्मना ने किसी सीरीज में अपनी 18 साल पुरानी किसिंग पालिसी को ब्रेक किया है। 
1687598850 340185692 797703311196524 8049314104257573286 n
इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि इस सीन को करने से पहले उन्होंने विजय वर्मा से कहा था कि तुम पहले एक्टर हो जिसको मैं ऑनस्क्रीन किस करने जा रही हूँ, जिसपर एक्टर ने मज़ेदार जवाब दिया।

मीडिया से हुई एक बात में विजय वर्मा ने तम्मना की नो किसिंग पालिसी को ब्रेक करने के बारे में बात करते हुए बताया, मैं मैं उनसे (तमन्ना) सुजॉय घोष के ऑफिस में स्क्रीप्ट पढ़ने के लिए मिला था। वहां हमने अपनी जर्नी शेयर की. तमन्ना ने बताया, ‘मैं पिछले 17 साल से काम कर रही हूं। मेरे कॉन्ट्रैक्ट में अबतक नो किसिंग पालिसी थी, फिर उन्होंने कहा मैंने पहले ऐसा कुछ नहीं किया है, फिर आखिर में उन्होंने मुझसे कहा आप पहले एक्टर है जिन्हे मैं ऑनस्क्रीन किस करने जा रही हूँ।
1687593158 354793584 791422846037512 174756102213152661 n
विजय ने ये सुनते ही मन ही मन सोचा- . उस समय मैं ऐसा था जैसे मैं उन्हें थैंक्यू बोल रहा हूं’। बता दे, कि तम्मना और विजय की लव स्टोरी की सुर्खियां जभी से वायरल होने लगी जब से इन दोनों का  गोवा में न्यू ईयर पार्टी में किस करते हुए वीडियो सामने आया था। इस पार्टी के बाद भी दोनों को एक साथ कई बार स्टॉप किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।