Raid 2 के 'नशा' सांग के लिए Tamanna Bhatia ने वसूली इतनी मोटी रकम, जानकर रह जाएंगे दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raid 2 के ‘नशा’ सांग के लिए Tamanna Bhatia ने वसूली इतनी मोटी रकम, जानकर रह जाएंगे दंग

तमन्ना भाटिया के ‘नशा’ सांग ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

तमन्ना भाटिया ने रेड 2 के ‘नशा’ गाने के लिए 1 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूली है। इस गाने में उनका ग्लैमरस अवतार और एनर्जेटिक डांस मूव्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। तमन्ना की ब्रैंड वैल्यू और डांसिंग टैलेंट को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने यह फीस पूरी तरह जायज़ मानी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक बार फिर से सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार उनकी पर्सनल लाइफ नहीं बल्कि उनका धमाकेदार परफॉर्मेंस वाला आइटम सॉन्ग ‘नशा’ है। बता दें यह गाना अजय देवगन और रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म रेड 2 का हिस्सा है, जो सोशल मीडिया पर रिलीज के साथ ही तेजी से वायरल हो गया है। इस गाने में तमन्ना का ग्लैमरस अवतार और उनकी एनर्जी से भरपूर डांस मूव्स दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं।

बॉलीवुड में कैसे बनी पहचान

तमन्ना भाटिया, जिन्हें फैंस प्यार से “मिल्की ब्यूटी” भी कहते हैं, वो खुद को साउथ इंडस्ट्री में सक्सेसफुल एक्ट्रेस के रूप में पहले ही साबित कर चुकी हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में कई हिट फिल्में दी हैं और वे अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डांस स्किल्स के लिए भी पहचानी जाती हैं। तमन्ना ने बाद में बॉलीवुड में एंट्री की, जहां उन्हें शुरुआत में ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन डांस नंबर्स में उनके ग्लैमरस अंदाज़ और परफॉर्मेंस ने उन्हें अलग पहचान दिलाई।

तमन्ना का हॉट लुक

‘नशा’ गाने से पहले तमन्ना ने स्त्री 2 के गाने ‘आज की रात’ में भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। अब रेड 2 में उनका ये नया सॉन्ग भी लोगों की जुबां पर चढ़ता नजर आ रहा है। पीयूष-शाजिया की कोरियोग्राफी में तैयार इस गाने को खास तरीके से शूट किया गया है, जिसमें तमन्ना का हॉट लुक और उनका कॉन्फिडेंस अलग ही नजर आता है।

Tamanna Bhatia Saree Looks: Gorgeous फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए पहनें तमन्ना भाटिया जैसी साड़ियाtamanna bhatia

मिली इतनी मोटी रकम

रिपोर्ट्स की मानें तो तमन्ना ने इस गाने के लिए करीब 1 करोड़ रुपये की फीस ली है। यही फीस उन्होंने ‘आज की रात’ सॉन्ग के लिए भी चार्ज की थी। तमन्ना की ब्रैंड वैल्यू, डांसिंग टैलेंट और सोशल मीडिया पर उनकी अपील को देखते हुए फिल्ममेकर्स को यह रकम पूरी तरह जायज़ लगी। गाने के वायरल होने से साफ है कि तमन्ना की मौजूदगी फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तमन्ना की यह एंट्री रेड 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कितना असर डालती है। फिलहाल तो फैंस ‘नशा’ सॉन्ग पर उनके डांस मूव्स को बार-बार देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।