अपने स्ट्रगल पर बात करते हुए अवंतिका दसानी का छलका दर्द, बोली- 'सिर्फ भाग्यश्री की बेटी होने से...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने स्ट्रगल पर बात करते हुए अवंतिका दसानी का छलका दर्द, बोली- ‘सिर्फ भाग्यश्री की बेटी होने से…’

बी टाउन इंडस्ट्री में सबका मानना है कि स्टारकिड्स के लिए चीजें काफी आसान होती है और उन्हें

बी टाउन
इंडस्ट्री में सबका मानना है कि स्टारकिड्स के लिए चीजें काफी आसान होती है और
उन्हें लगता है कि किसी आउटसाइडर के बदले स्टारकिड्स को यहां बेहतर मौके मिलते है,
लेकिन ये बातें मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री बेटी अवंतिका दसानी के साथ सच साबित होती
हुई नजर नहीं आ रही है। अवंतिका ने हाल ही में अपने एक्टिंग करियर से जुड़ी हुई कई
ऐसी बातें शेयर की जिसे सुनने के बाद अब लोग काफी हैरान है।

1671696738 174326109 272517757873497 103785463028915989 n

हाल ही में एक
मीडिया इंटरव्यू के दौरान अवंतिका ने फिल्मी करियर पर बात करते हुए अपने स्ट्रगल का
जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ भाग्यश्री की बेटी होने से इंडस्ट्री में काम
नहीं मिलता। इसके साथ ही नेपोटिज्म पर बात करते हुए अवंतिका कहा कि वो नेपोटिज्म
की वजह से एक्टिंग की दुनिया में नहीं आना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने बिजनेस और
मार्केटिंग की डिग्री ली। लेकिन बाद में उन्होंने कॉर्पोरेट जॉब छोड़कर एक्टिंग की
राह पकड़ ली।

1671696760 307974890 470535661657595 3272033618651172739 n

इंटरव्यू में अवंतिका
ने कहा
, ‘मैंने एक्टिंग के बारे
में नहीं सोचा था। मैं फ्लो में आगे बढ़ी। सच कहूं तो मैंने काफी मेहनत से पढ़ाई
की। कॉलेज में टॉप किया। इसके बाद लंदन भी गई।
मैं अच्छा काम कर रही थी, पर उससे ज्यादा खुश नहीं थी। फिर मेरे भाई ने
मुझे प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेने के लिए कहा और मुझे एक्टिंग से प्यार हो गया।

1671696460 299000820 467225091882497 4648993830150743680 n

इसके साथ ही
उन्होंने कहा
, ‘मुझे ये काफी
पहले ही समझ आ गया था कि यहां मुझे कैसे संघर्ष से गुजरना पड़ेगा। मां ने हम दोनों
को अच्छी तरह से तैयार किया। मैंने अपने भाई को संघर्ष करते देखा था। भाग्यश्री की
बेटी होने से काम नहीं मिलता। सिर्फ परफॉर्मेंस से मिलता है। अगर आप किरदार में
फिट होते हैं
, तो ही आपको काम
मिलता है।

1671696474 279643097 1210033416467853 1523580899753477969 n

नेपोटिज्म पर बात
करते हुए अवंतिका ने कहा, 
एक समय पर मैंने खुद को पीछे करने की भी सोची।
मैं फिल्मी फैमिली
, स्टार किड और नेपोटिज्म को लेकर चलने वाली बहस
में पड़ना नहीं चाहती थी। अब जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है कि उन ओपिनियन्स
का कोई मतलब ही नहीं था।

1671696574 292490165 1321595798368221 5403271118854898318 n

अवंतिका को हाल
ही में मिथ्या
वेब सीरीज में देखा गया था जिसमें उनके काम की काफी
तारीफ हुई। इसके साथ ही वो एक तमिल फिल्म में नजर आने वाली है, लेकिन इस इंडस्ट्री
में टिके रहने के लिए उन्होंने इतना तो समझ लिया है कि यहां सिर्फ भाग्यश्री की
बेटी होने से काम नहीं चलेगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।