IPL से समय निकालकर बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे Virat Kohli, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL से समय निकालकर बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे Virat Kohli, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

आईपीएल 2023 की शुरुआत हो गयी हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी इस वक़्त अपने-अपने मैचेस में काफी बिजी

आईपीएल 2023 की शुरुआत हो गयी हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी इस वक़्त अपने-अपने मैचेस में काफी बिजी दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अपने इन बिजी शेड्यूल से भी किंग ऑफ क्रिकेट विराट कोहली अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करना और उनको स्पेशल फील कराना नहीं भूलते हैं। दरअसल विराट को अपने मैच से जब भी फ्री टाइम मिलता है वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में विराट अब एक बार फिर अपने बेटी के साथ प्यार भरा मोमेंट शेयर करते हुए दिखाई दिए हैं। 
1681211996 338453358 109970755390526 806273380350955201 n
दरअसल विराट कोहली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ एक बेहद ही प्यारा सा तस्वीर शेयर किया हैं। जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस फोटो में विराट कोहली अपनी लाडली वामिका के साथ स्विमिंग पूल पर बैठे हुए हैं। इस दौरान विराट ने व्हाइट रंग की कैप लगाई हुई है, तो वहीं चोटी बांधे नन्हीं वामिका सी-ग्रीन और पिंक रंग के स्विम सूट में बेहद ही प्यारी लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए विराट कोहली ने कैप्शन में हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया। 

कुछ ही देर पहले पोस्ट की गई विराट और वामिका की फोटो को अब तक तीन लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और फैंस लगातार इस पर प्यार बरसा रहे हैं।वही अब विराट के इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। 
1681212086 145499455 524574945342854 4229118323287151256 n
जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘आप अपने ज़िन्दगी का ये पल सबसे अहम् के साथ बिता रहे हैं’, तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘पिता और बेटी की सबसे प्यारी जोड़ी, इस फोटो का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था’। तो वही एक यूजर ने लिखा, ‘किंग अपनी प्रिंसेस के साथ’।
1681212123 266510410 872955646701577 1933988327600304315 n
बता दे की विराट और अनुष्का ने अब तक अपनी बेटी की तस्वीर किसी को नहीं दिखाई हैं। हालांकि अनुष्का खुद इस बारे में कई बार कह भी चुकी है की वो अपनी बेटी को दुनिया के चकाचौंद से दूर रखना चाहती हैं। साथ ही सही समय आने पर वो खुद अपनी बेटी के चेहरे को रिवील करेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।