स्टाइलिश लुक के एक्ट्रेसेस के इन आउटफिट्स से लें बेस्ट ड्रेस का आइडिया, देखें लुक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्टाइलिश लुक के एक्ट्रेसेस के इन आउटफिट्स से लें बेस्ट ड्रेस का आइडिया, देखें लुक्स

46893246335362384266809242209994836540902101n

अगर आप किसी नाइट पार्टी में शामिल हो रही हैं और इस दौरान स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की बॉडीकॉन ड्रेस इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं

4685892551329153878445376227741539681958005n

इस ड्रेस को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस मेधा शंकर के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं

4688916908704492563001292810467707174107372n

इस तरह की ड्रेस आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगी साथ ही ऑनलाइन भी आप इसे ड्रेस को सस्ते दाम में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं

46882982124757781626152393421045779272846647n

इस ड्रेस के साथ आप हील्स वियर कर सकती हैं साथ ही इयरिंग्स इस आउटफिट के साथ स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है

4480781331661548384664821467560110813552221n

अगर आप बीच पार्टी में जा रही हैं और इस दौरान भीड़ से अलग नजर आन चाहती है तो आप इस यरह की मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं

448206491379499095131259753294386805330495n

वहीं इस ड्रेस स्टाइल करने की टिप्स आप एक्ट्रेस कृति सेनेन के लुक्स से ले सकती हैं

4481659421133102614584815812786909393801082n

इस ड्रेस के साथ अप सिंपल फ्लैट्स साथ ही बालों को आप खुला कर स्टाइल कर सकती हैं

468532414183827039351007495215056983597085868n

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह की स्कर्ट का भी चुनाव कर सकती हैं जिसमें आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा

46882055618382703980100749895365794959714063n

इस तरह की ड्रेस को डिनर डेट पर भी फेन सकती हैं साथ क्लब पार्टी में पहनने के लिए भी ये ड्रेस बेस्ट ऑप्शन हो सकता है

468826677183827040071007496882171441462427449n

इस ड्रेस के आप ब्लैक हील्स साथ ही चैन टाइप इयरिंग्स वियर कर सकती हैं

463813802184437303400660145564095808925475507n

बीच या कहीं आउटिंग के दौरान आप इस तरह की कफ्तान ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं और इस ड्रेस में आपक लोक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा

362223565183902068450112783867209002554599232nDeepika Padukone Traditional Outfits: दीपिका के ट्रेडिशनल आउटफिट से लें इंस्पिरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।