अगर आप किसी नाइट पार्टी में शामिल हो रही हैं और इस दौरान स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की बॉडीकॉन ड्रेस इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं
इस ड्रेस को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस मेधा शंकर के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं
इस तरह की ड्रेस आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगी साथ ही ऑनलाइन भी आप इसे ड्रेस को सस्ते दाम में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं
इस ड्रेस के साथ आप हील्स वियर कर सकती हैं साथ ही इयरिंग्स इस आउटफिट के साथ स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है
अगर आप बीच पार्टी में जा रही हैं और इस दौरान भीड़ से अलग नजर आन चाहती है तो आप इस यरह की मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं
वहीं इस ड्रेस स्टाइल करने की टिप्स आप एक्ट्रेस कृति सेनेन के लुक्स से ले सकती हैं
इस ड्रेस के साथ अप सिंपल फ्लैट्स साथ ही बालों को आप खुला कर स्टाइल कर सकती हैं
स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह की स्कर्ट का भी चुनाव कर सकती हैं जिसमें आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा
इस तरह की ड्रेस को डिनर डेट पर भी फेन सकती हैं साथ क्लब पार्टी में पहनने के लिए भी ये ड्रेस बेस्ट ऑप्शन हो सकता है
इस ड्रेस के आप ब्लैक हील्स साथ ही चैन टाइप इयरिंग्स वियर कर सकती हैं
बीच या कहीं आउटिंग के दौरान आप इस तरह की कफ्तान ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं और इस ड्रेस में आपक लोक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा
Deepika Padukone Traditional Outfits: दीपिका के ट्रेडिशनल आउटफिट से लें इंस्पिरेशन