Sanskari Look के लिए Rupali Ganguly की इन ट्रेडिशनल साड़ियों से लें Inspiration - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sanskari Look के लिए Rupali Ganguly की इन ट्रेडिशनल साड़ियों से लें Inspiration

रुपाली गांगुली की ट्रेडिशनल साड़ियों से लें फैशन इंस्पिरेशन

download 32

घर-घर में अनुपमा के नाम से जाने जाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं।

download 31

48 की उम्र में भी रूपाली अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं।

Instagram Reality 50 Times People Fooled No One With Their Fake Pics Online New Pics

हम आपके लिए रुपाली के कुछ ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

download 27

रुपाली ने इसमें पर्पल कलर की शिमरी साड़ी को फुलस्लीव ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।

Rupali Ganguly to Mouni Roy Indian TV actresses who also run successful side businesses

अगर आप कुछ प्लेन और एलिगेंट पहनना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस की इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं।

download 28

गर्मी के सीजन में आप एक्ट्रेस की तरह ब्लू साड़ी के साथ हाफ स्लीव ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Rupali Ganguli Bottle Green Saree Emiraas By Indrani

रुपाली ने इसमें ग्रीन कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी है, जिस पर हैवी बॉर्डर दिया गया है, जिसे एक्ट्रेस ने स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर किया है।

download 29

फैमिली फंक्शन में एक्ट्रेस की ये नेट वाली साड़ी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है, जिसे रुपाली ने खुले बालों के साथ स्टाइल किया है।

download 30

वेडिंग और डिनर नाइट्स में आप रुपाली के इन ट्रेडिशनल लुक को अपना सकती हैं।

Rupali ganguly

रुपाली गांगुली की ट्रेडिशनल साड़ियांअगर आप कुछ डिज़ाइनर और क्लासी पहनना चाहती हैं तो आप रुपाली की तरह ऐसी ही साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।