Party Nights के लिए Bollywood एक्ट्रेसस के इन Party Looks से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Party Nights के लिए Bollywood एक्ट्रेसस के इन Party looks से लें इंस्पिरेशन

आलिया से लेकर सारा तक, पार्टी के लिए परफेक्ट ड्रेस आइडियाज

download 11

बैचलर पार्टी हो या बर्थडे पार्टी,लड़कियों को ड्रेसअप होना काफी अच्छा लगता है।

Jhanvi Kapoor Bollywood actress

अगर आप भी कूल और स्टाइलिश पार्टी लुक ट्राई करना चाहतीहैं, तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

alia bhatt 1

आलिया का ये ब्रालेट वाला सेट पार्टी के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

palak tiwari 2

पलक तिवारी का ये ड्रेस वाला लुक भी बैचलर पार्टी के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं, जो काफी क्यूट लग रहा है।

SARA TENDULKAR 1

सारा तेंदुलकर भले ही फिल्मों में एक्टिव नहों, लेकिन उनकी ये शिमरी ब्लैक ड्रेस आप ट्राई कर सकती हैं।

sara ali khan

सारा अली खान की ये ब्लैक बॉडीफिट ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है।

malaika 1

मलाइका की तरह आप ये ब्लू फुल स्लीव्स वाली बॉडीकॉन ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं।

palak 2

अगर आप कुछ सिंपल और क्लासी ट्राई करना चाहती हैं, तो आप पलक की तरह ये वन शोल्डर ब्लैक ड्रेस पहन सकती हैं।

malaika 2

हॉट एंड स्टाइलिश लुक के लिए आप तो मलाइका अरोड़ा का ये लेदर ड्रेस रीक्रिएट कर सकती हैं।

kareena 2

क्लासी और एलिगेंट लुक के लिए आप करीना कपूर की ये ब्लैक ड्रेस पहन सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।