Cruly Hairs के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से लें Inspiration - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Cruly Hairs के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से लें Inspiration

कंगना रनौत से सीखें घुंघराले बालों को स्टाइलिश बनाने के टिप्स

download 40

अक्सर लड़कियां अपने घुंघराले बालों को लेकर परेशान रहती हैं।

download 41

लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसी एक्ट्रेस के लुक्स लेकर आए हैं, जिन्होंने अपने घुंघराले बालों को एक स्टाइल स्टेटमेंट बना दिया है।

kanagana 1

कंगना रनौत एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने कॉन्फिडेंस से तनु वेड्स मनु में घुंघराले बालों को एक सिग्नेचर लुक बना दिया।

download 35

तापसी पन्नू के शुरू से कर्ली हेयर्स हैं। फिल्म पिंक और बदला में उन्होंने इस लुक को अपनाए रखा और सबसे इनकरेज किया।

sanya malhotra

सान्या मल्होत्रा ने अपने छोटे घुंघराले बालों को खूबसूरती से कैरी किया है, जो इसे उनका सिग्नेचर लुक बनाता है।

download 36

बॉलीवुड और डिजिटल एंटरटेनमेंट में अपने काम के लिए मशहूर मिथिला पालकर ने घुंघराले बालों को अपनी पहचान का हिस्सा बना लिया है।

download 37

अनन्या पांडे ने कई फोटोशूट और रेड कार्पेट अपीयरेंस में सॉफ्ट, बाउंसी कर्ल हेयरस्टाइल लुक अपनाया है, जो उनके लुक को खास बनाता है।

download 38

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही जगह कई मौकों पर घुंघराले बाल रखे हैं, जो उनके लुक को सबसे अलग दिखाता है।

523k Likes 2 038 Comments Sara Ali Khan saraalikhan95 on Instagram Electric barbie

सारा अली खान ने ‘लव आज कल 2’ जैसी फिल्मों में बाउंसी कर्ल अपनाए हैं, जिसने उनके लुक को ग्लैमरस दिखाया है।

download 39

आलिया भट्ट ने कई रेड कार्पेट और ‘डियर जिंदगी’ जैसी फिल्मों के लिए अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल में स्टाइल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।