Trendy Blouse: Tripti Dimri के इन ट्रेंडिंग Blouse Designs से लें आइडिया और अपने Look को बनाए खास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Trendy Blouse: Tripti Dimri के इन ट्रेंडिंग Blouse Designs से लें आइडिया और अपने Look को बनाए खास

बोल्ड और स्टाइलिश: तृप्ति के ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन्स

Tripti Dimri 1

तृप्ति डिमरी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं।

download 21

आज हम आपके लिए तृप्ति डिमरी के कुछ ट्रेंडी ब्लाउज लेकर आए है जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।

tripti dimri 1

तृप्ति डिमरी ने इसमें नियॉन कोर्सेट ब्लाउज़ को पर्पल साड़ी के साथ वियर किया है, जिसमें एक्ट्रेस का लुक काफी बोल्ड लग रहा है।

Elegant Blouse Styles for Organza Sarees Discover the perfect blend of sophistication and charm

तृप्ति डिमरी ने इसमें 3/4 स्लीव ब्लाउज़ पहना है, जो उनकी फिल्म कला का लुक है।

tripti dimri 2

डिटेल बीडवर्क वाले इस बैकलेस ब्लाउज के साथ तृप्ति ने प्लेन ब्लैक साड़ी पहनी है।

Hello from my second home Seoul South KoreaMaxi Dresses: Anushka Sen से लेकर Kriti Sanon की स्टाइलिश ड्रेसेस में आप भी लग सकती हैं Glamorous
Bollywood Inspired Diwali Looks You ll Love

तृप्ति का ये कीहोल कटआउट वाला हाई-नेक ब्लाउज़ काफी अट्रैक्टिव लग रहा है, जिस पर कढ़ाई की गई है।

tripti 4

शिमरी लो-कट ब्लाउज़ ब्लैक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इसमें साटिन की साड़ी पहनी है।

download 19

स्ट्रेट-एक्रॉस नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज़ में तृप्ति का लुक स्टाइलिश और क्लासी लग रहा है।

tripti dimri 3

तृप्ति ने इसमें सिंपल ट्यूब ब्लाउज को शीर साड़ी के साथ पेयर किया है, जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही हैं।

Tripti Dimri

एक्ट्रेस ने इसमें डीपनेक पर्ल ब्लाउज को वाइट हैवी साड़ी के साथ वियर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।