रणबीर आलिया की शादी में नाक में ऊँगली डालते नज़र आय तैमूर, माँ करीना ने कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर आलिया की शादी में नाक में ऊँगली डालते नज़र आय तैमूर, माँ करीना ने कही ये बात

करीना ने रणबीर आलिया की शादी की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर डाली जिसमे वह सैफ अली खान

बॉलीवुड की मच अवेटेड शादी आखिरकार हो गयी।  आलिया और रणबीर की शादी का इंतज़ार न सिर्फ मीडिया और उनके फैंस को था बल्कि लगता है बॉलीवुड सेलेब्स भी इस जोड़ी के शादी के बंधन में बांधने का इंतज़ार कर रहे थे। शादी हुई और शादी की साड़ी रस्में भी हुई।  अब एक एक करके शादी की तस्वीरें सामने आ रही है। 
1650095864 278571367 955664785053158 280063377023180871 n
शादी के फंक्शन के बीच एक स्ट्रगल जो आप और हम भी अपने घर की शादियों में करते है, यानी एक अच्छी सी तस्वीर क्लिक करने की जद्दोजहद और जब वो बच्चो के साथ हो तो फिर वह जंग बन जाती है।  अच्छे नए नवेले कपडे पहनकर सज धज कर जब शादी का मज़ा ले रहे हो और एक भी मोमेंट कैमरे में कैद न हो तो भईई मलाल सा रह जाता है। 
1650095969 278414405 461238865796334 3130631359838127658 n
लेकिन ऐसा नहीं है की ये जद्दो जहद आप और हम ही करते है बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी ऐसी परेशानियों से दूर नहीं है। आखिरकार वो भी तो इंसान है। खासकर बच्चो के मामले में तो में यह कह ही सकती हु की सब बच्चे एक जैसे ही होते है चाहे आम इंसान के हो या बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के। ऐसा ही कुछ हुआ करीना कपूर खान के साथ। 
1650095980 278404531 1040508920204730 1356253414389412918 n
दरअसल मामू रणबीर की शादी में सज धज के आये सैफ करीना के लाडले, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान ने कुछ काम लाइमलाइट नहीं बटोरी बल्कि मां करीना की मुश्किलें भी बढ़ाई।  बात थी सिर्फ एक प्यारी सी फोटो लेने की जिसमें बेबी तैमूर और बेबी जेह के साथ करीना की स्ट्रगल देखते ही बनती है। 
1650096682 278430910 1428574510946833 6896492395239145192 n
करीना ने रणबीर आलिया की शादी की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर डाली जिसमे वह सैफ अली खान और दोनों बेटे तैमूर और जहांगीर के साथ नज़र आई।  हालाँकि फोटो तो कुछ ख़ास कैप्चर नहीं हुई थी बल्कि थोड़ी सी कमियों के साथ भी करीना ने उसे सोशल मीडिया पर दाल दिए।  लेकिन फिर भी ये तस्वीर करीना के फैंस का दिल जीत रही है। 

तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “सैफ प्लीज पिक्चर के लिए स्माइल करे। जेह कैमरा की तरफ देखो यार और टीम प्लीज नाक में से ऊँगली निकालो। और मैं “कोई तस्वीर खींचो यार ” और तभी क्लिक , मुझे ये बेस्ट मिली।  मेरी दुनिया ये लोग मेरे लिए अहम् है।  भाई की शादी। “

1650096849 278259111 383367213688469 7166193602768227728 n
तस्वीर में तैमूर ने नाक में में ऊँगली डाली हुई है तो वही बेबी जेह माँ करीना की गोद में बैठा कही और देख रहा है।  करीना का भी ध्यान कही और है सिर्फ सैफ अली खान कैमरा में देख रहे है और तभी कोई तस्वीर खिंच लेता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।