बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सैफ अली खान इन दिनों हालिया रिलीज फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 16 जून को दुनियाभर के थियेटर में रिलीज होने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर लोगों के मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फिल्म रामायण पर बेस्ड है और ऐसे में इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज था।
हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन, एक्टर सनी सिंह लीड रोल में दिखे। प्रभास फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, कृति माता सीता और सनी लक्ष्मण के रोल में है। हालांकि इनके अलावा सैफ अली खान फिल्म में रावण बने दिखे।
कथित तौर पर ‘आदिपुरुष’ 600 करोड़ रुपए के बजट पर निर्मित अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म है। मगर नेटिजन्स की तरफ से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, इंटरनेट पर लोग फिल्म का काफी मजाक भी उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं हनुमान और रावण के किरदार तो लोगों को बिल्कुल ही पसंद नहीं आए हैं। इसी बीच सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम और तैमूर की एक इनसाइड फोटो चर्चा में आ गई है।
दरअसल, हाल ही में मुंबई में फिल्म ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां सैफ अली खान अपने दोनों बेटों इब्राहिम और तैमूर के साथ पहुंचे थे। वहीं, सैफ और उनके बेटों की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है और ये इंटरनेट पर वायरल हो रही है। तस्वीर में दोनों लड़कों को अपने हाथों से अपने चेहरे को ढंकते हुए कैमरे के लिए पोज देते देखा जा सकता है, जबकि सैफ उनके साथ एक बड़ी मुस्कान के साथ पोज दे रहे हैं। फोटो में तीनों ने 3D चश्में लगाए हुए हैं।
जैसे ही इब्राहिम और तैमूर की ये फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई। वैसे ही नेटिजन्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। इब्राहिम और तैमूर को मुंह छुपाते देख लोगों ने इसका मजाक उड़ाना शुरु कर दिया है। इस फोटो को लेकर ‘आदिपुरुष’ पर तंज कसते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि सैफ अपने फैंस को फिल्म न देखने का सुझाव दे रहे हैं। एक अन्य ने कमेंट किया, “बाप की बुरी एक्टिंग का सदमा।”