करीना कपूर की गैरमौजूदगी में बेबी जेह का ख्याल रखते नजर आए तैमूर अली खान, फोटो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करीना कपूर की गैरमौजूदगी में बेबी जेह का ख्याल रखते नजर आए तैमूर अली खान, फोटो वायरल

सैफ और करीना के दोनों बेटे अपने जन्म के साथ ही लाइलाइट में आना शुरु हो चुके हैं।

सैफ और करीना के दोनों बेटे अपने जन्म के साथ ही लाइलाइट में आना शुरु हो चुके हैं। आए दिन दोनों की क्यूट शरारतें, मस्ती भरे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। तैमूर और जेह दोनों ही अभी से अपना अलग फैन बेस रखते है।

1652878174 279628734 170273958763387 7218475711543446134 n

इनके फैंस इनकी हर तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने में जरा भी देर नहीं करते हैं। करीना के ये नन्हें शहजादे हैं भी इतने क्यूट की उन्हें देखते ही प्यार हो जाता है। दोनों भाईयों की एक प्यारी सी तस्वीर एक बार फिर सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी तरफ करने में कामयाब हो रही है।

1652878185 275625432 116778180788776 3296498670881546200 n

दरअसल, पटौदी खानदान के इन दो नवाबों की फोटो इनकी प्यारी बुआ सबा पटौदी ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की है। सबा हमेशा ही अपनी फैमली की अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। जिन पर फैंस अपने रिएक्शन भी देते रहते है।

1652878210 278570450 1141751699923898 8108251387465221274 n

सबा ने इस बार जो तस्वीर शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि बेबो के छोटे बेटे जेह चेयर की हेल्प से खड़े हो जाते हैं तो उन्हें बड़े भाईजान तैमूर थाम लेते हैं और छोटे को नीचे गिरने से बचा लेते हैं। इस तस्वीर में स्टाफ मेंबर भी जेह को पीछे से पकड़े हुए दिख रहे हैं।

1652878220 280716081 1027608131188126 4206457779946441518 n

इस फोटो में सबसे ज्यादा अटेंशन दोनों भाईयों के क्यूट एक्सप्रेशन ने लूटी है। फोटो को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा, ‘भाई-बहन…भी..बड़े भाई टिमटिम प्रोटेक्ट करते हुए और छोटे भाई जेह उन्हें पकड़ते हुए..छोटे हमेशा इधर-उधर खेलते रहते हैं..इसलिए हमारे पास एक बड़ा प्रोटेक्टिव बड़ा ‘भाईजान’ है। इसके साथ उन्होंने स्माइली और हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया है।

1652878251 280950288 537237547882075 2554820914477465161 n

बता दें कि करीना कपूर खान इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स की शूटिंग में बिजी है। जिसके शूटिंग इस वक्त दार्जिलिंग के कलिम्पोंग में चल रही हैं। इस सीरीज के साथ करीना अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। इस सीरीज का निदेशन सुजॉय घोष कर रहे हैं।


 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।