पुरी जगन्नाथ की फिल्म में Tabu की धमाकेदार वापसी, संग होंगे Vijay Sethupati - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुरी जगन्नाथ की फिल्म में Tabu की धमाकेदार वापसी, संग होंगे Vijay Sethupati

तब्बू और विजय सेतुपति की फिल्म जून में पैन इंडिया रिलीज

तब्बू और विजय सेतुपति पुरी जगन्नाथ की आगामी फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में होंगे। फिल्म की घोषणा उगादी पर की गई थी और यह जून में विभिन्न भाषाओं में रिलीज होगी।

पुरी जगन्नाथ की नई फिल्म में तब्बू और विजय सेतुपति की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म की घोषणा उगादी त्योहार पर की गई थी और यह जून में रिलीज होगी। फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।फिल्म में विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं और तब्बू उनके साथ नज़र आने वाली हैं। फिल्म अभी अनटाइटल्ड है और पैन इंडिया रिलीज़ की जाएगी। आपको बता दें कि निर्माताओं ने फिल्म की घोषणा उगादी त्योहार के दिन पर की थी। इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा चुकी है। इसी के साथ आपको बता दें कि तब्बू फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हैं और यह उनके फैंस के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है ।

tabu vijay 100425 1

तब्बू-विजय सेतुपति स्टारर फिल्म जून में रिलीज होने वाली है। यह तेलुगू, हिंदी के साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम समेत अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी। फिल्म निर्माता जल्द ही अन्य कलाकारों और क्रू की घोषणा करेंगे। फिल्म की कहानी में मनोरंजन बढ़ाने में प्रत्येक पात्र अपना सार्थक योगदान देता नजर आएगा। फिल्म का निर्माण पुरी जगन्नाथ और चार्मी कौर ने अपने बैनर पुरी कनेक्ट्स के तहत किया है।

TabuVSPuri

विजय सेतुपति के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज ‘विदुथलाई पार्ट 2’ थी। साल 2024 में विजय ने तीन फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने साल की शुरुआत श्रीराम राघवन की ‘मेरी क्रिसमस’ से की, जिसे हिंदी में भी शूट किया गया था और जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में कैटरीना कैफ थीं। फिल्म क्रिसमस की पूर्व संध्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दो लोगों की दुनिया में बदलाव लाती है। जब दो अजनबी मिलते हैं, तो उनके बीच रोमांस आता है और फिल्म की कहानी एक अप्रत्याशित मोड़ लेती है।निथिलन स्वामीनाथन के निर्देशन में बनी उनकी 50वीं फिल्म ‘महाराजा’ भी पिछले साल रिलीज हुई थी जिसमें उनके को-स्टार अनुराग कश्यप हैं। यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।