तब्बू ने 'भोला' के सेट से अजय संग शेयर की मजेदार तस्वीर, कमेंट में फैंस जमकर लुटा रहे प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तब्बू ने ‘भोला’ के सेट से अजय संग शेयर की मजेदार तस्वीर, कमेंट में फैंस जमकर लुटा रहे प्यार

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर को शेयर किया है। सोशल मीडिया पर

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन
दिनों अपनी फिल्म भोला की शूटिंग में व्यस्त है। बता दें कि अजय इस फिल्म को
डायरेक्ट भी कर रहे हैं। अजय के साथ इस फिल्म में उनकी बी-टॉउन फ्रेंड तब्बू भी
काम कर रही है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर को शेयर
किया है। सोशल मीडिया पर दोनों की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। फैंस इस तस्वीर
पर जमकर प्यार लुटाते नजर आए।
तब्बू द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर में अजय का बेहद ही अलग
अंदाज नजर आ रहा है।

1661595120 299922213 818654636173516 555765105399767893 n

अजय देवगन अपनी दोस्त तब्बू
संग फिल्म भोला की शूटिंग कर रहे है। हाल ही में तब्बू ने फिल्म के सेट से एक
तस्वीर को शेयर किया। तस्वीर को शेयर करते हुए तब्बू ने बताया कि फिल्म से उनके
हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है। तब्बू ने अजय संग तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा
कि
देखो! हमने साथ में अपनी 9वीं फिल्म पूरी कर ली है

दरअसल अजय देवगन संग तब्बू
की यह 9वीं फिल्म है। पहली बार तब्बू और अजय ने 1994
में आई फिल्म विजयपथमें साथ काम किया थाइसके बाद से दोनों ने हकीकत‘ ‘तक्षक
गोलमाल अगेनजैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। वैसे आपको बता दें कि सिर्फ भोला ही नहीं अजय-तब्बू की ये
जोड़ी बहुत जल्द दृश्यम 2 में दिखाई देने वाली है। हालांकि इस फिल्म में दोनों एक
दूसरे के अपोजिट नहीं दिखने वाले है।

1661595146 293649277 2417379578402447 2119338219339221652 n

तब्बू के इस पोस्ट पर फैंस
ने जमकर प्यार बरसाया है। लोगों ने अजय और तब्बू की जोड़ी को एक बार फिर बड़े
पर्दे पर देखने के लिए उत्सुकता दिखाई है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि
इस ब्लॉकबस्टर
का इंतजार कर पाना मुश्किल है
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ओह, दृश्यम वाली जोड़ी
वापिस लौट रही है

Ajay Devgn clocks 30 years in Bollywood: Was immature, unprepared for  stardom after Phool Aur Kaante | Bollywood - Hindustan Times

बता दें कि अजय इससे पहले
और भी कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। जिनमें
यू, मी और हम‘ (2008) शिवाय‘ (2016) और इसी साल
रिलीज हुई
रनवे 34  शामिल है। भोला अजय की चौथी
डायरेक्टोरियल फिल्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।