Tabu Love Story: इस शादीशुदा एक्टर संग घर बसाना चाहती थीं तब्बू, 10 साल तक किया था इंतजार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tabu Love Story: इस शादीशुदा एक्टर संग घर बसाना चाहती थीं तब्बू, 10 साल तक किया था इंतजार

3023007383964125425729593149079967166615126n

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार तब्बू का नाम वैसे तो कई स्टार्स के साथ जुड़ा, लेकिन आज तक उन्होंने शादी नहीं की है, एक्ट्रेस एक दौर में शादीशुदा साउथ स्टार के प्यार में दीवानी हुआ करती थीं

465890156184701628000144086990595165885725165n

तब्बू का नाम पहले बॉलीवुड के कई सितारों के साथ जुड़ चुका है, रिपोर्ट्स की मानें तो उनका पहला अफेयर एक्टर संजय कपूर के साथ रहा

3218069061303306898714454238148378965700466n

इसके बाद वे फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला के साथ भी रिलेशनशिप में रहीं

44611535718487609289226903088889098001303199n

तब्बू और अजय देवगन की नजदीकियों के भी खूब चर्चे रहे, हालांकि उनका अफेयर होने या ना होने की कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई

31292967217731692097157566354736712873721765n

लेकिन एक एक्टर ऐसा रहा जिसके लिए तब्बू ने अपनी जिंदगी के कई साल यूं ही बिता दिए

373700581183846811330144084079399437841576001n

वे उनसे शादी करना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने 10 साल तक का इंतजार किया

nagarjuna 1671633784

ये स्टार और कोई नहीं, बल्कि साउथ एक्टर नागार्जुन हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो तब्बू और नागार्जुन ने 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था

image

तब्बू और नागार्जुन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया, इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया

1234831321738990310255147604520262022512190n

हालांकि नागार्जुन तब शादीशुदा थे और वे अपनी पत्नी अमाला को तलाक देने के लिए तैयार नहीं थे, ऐसे में तब्बू ने एक्टर से दूरी बना ली

4336475999347244212821913671010263665524239n

नागार्जुन से अलग होने के बाद तब्बू ने फिर किसी को अपनी लाइफ में जगह नहीं दी, वे 53 साल की हो चुकी हैं और उन्होंने आज तक शादी नहीं की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।