51 की उम्र में भी घर नहीं बसा पाईं तब्बू, ये हैं शादी नहीं करने के पीछे की वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

51 की उम्र में भी घर नहीं बसा पाईं तब्बू, ये हैं शादी नहीं करने के पीछे की वजह

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस तब्बू आज भी अपने किरदार और अपनी एक्टिंग से

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस तब्बू आज भी अपने किरदार और अपनी एक्टिंग से यंगस्टर को फुल ऑन टक्कर दे रही हैं। तब्बू आज भी स्क्रीन पर उसी जोश और उसी एनर्जी के साथ स्क्रीन प्ले करती हुई देखी जाती हैं। इंडस्ट्री में आज भी लोग तब्बू के एक्टिंग कई  फैन हैं। इसके साथ ही लोग उनकी सादगी और उनकी गंभीरता को भी खूब पसंद करते हैं।  लेकिन इन सब से हटकर तब्बू के फैंस के दिल में  एक सवाल हमेशा से पनपते रहता हैं की आखिर एक्ट्रेस ने शादी क्यों नहीं रचाई।  51 साल की उम्र में भी तब्बू सिंगल क्यों हैं।  तो आपके इन्ही सब सवालों का जवाब हम आज के इस रिपोर्ट में आपको देने वाले हैं।    
1655895942 283599390 522805349392915 3123586482094773128 n
इस वजह से तब्बू ने नहीं रचाई शादी 
दरअसल तब्बू ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था की अगर मैं आज सिंगल हूं तो ये अजय की वजह से है.’साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा था की ‘अगर कोई है जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं, तो वो अजय है. जब वो आसपास होता है तो सेट पर माहौल तनाव मुक्त रहता है. हम एक-दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड और बिना शर्त प्यार शेयर करते हैं; . 
1655895855 screenshot 4
90 के दशक के हिट जोड़ी कही जाती थी
वही अब ये कहना भी गलत नहीं होगा की एक टाइम पर इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ी कही जाती थी। तब्बू और अजय देवगन की ऑन स्क्रीन जोड़ी 90 के दशक से ही लोगों के दिलों पर राज कर रही है।  दोनों ने एक साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, साथ ही अजय और तब्बू एक-दूसरे के करीबी दोस्त भी हैं।  वही एक्ट्रेस ने इतना तक कह दिया की अजय उन्हें कभी शादी करने और घर बसाने के लिए नहीं कहेंगे। एक्ट्रेस ने कहा- ‘वो मुझे बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। वो जानते हैं कि मेरे लिए क्या अच्छा है’
1655895891 52685620 130518231342114 5449893805146665317 n
कई फिल्मों में साथ नजर आए हैं दोनों कलाकार 
1655896025 screenshot 5
वही दोनों ने साथ की कई हिट फ़िल्में भी दी हैं।  जो आज भी लोगों के फेवरेट फिल्म की लिस्ट में शामिल हैं।  जिनमे ‘विजयपथ’, ‘हकीकत’, ‘दृश्यम’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘दे दे प्यार दे’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। वही दोनों स्टार्स जल्द ही ‘दृश्यम 2’ में स्क्रीन शेयर करेंगे। और ये फिल्म 18 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।