शो को अलविदा कहने वाले हैं Taarak Mehta के 'टप्पू', क्या बबीता जी संग अफेयर की खबरों के चलते लिया फैसला? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शो को अलविदा कहने वाले हैं Taarak Mehta के ‘टप्पू’, क्या बबीता जी संग अफेयर की खबरों के चलते लिया फैसला?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, शो

 तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे सफल शो में से एक है। पिछले13 सालों से चल रहे इस शो के कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने किसी न किसी वजह के चलते शो को अलविदा कह दिया। इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ने वाला है। जिसे सुनकर आर चौंक जाएंगे, आपको भरोसा नहीं होगा कि इतना पॉपुलर किरदार कैसे शो को छोड़कर जा सकता है।
1639124006 channels4 profile
शो में ‘टप्पू’ का किरदार निभाने वाले राज अनादकत के लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि जल्द ही सिटकॉम को अलविदा कह सकते हैं। इस मामले पर शो के निर्माता असित कुमार मोदी का भी बयान सामने आया है। 
 तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के बेटे टप्पू का रोल राज अनादकट प्ले कर रहे हैं। खबरों की मानें तो राज अनादकट शो को अलविदा कह सकते है। शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “राज के साथ सफर बहुत ही प्यारा रहा है। कई बार ऐसा हुआ है कि टीम ने उनके साथ तालमेल करने की कोशिश की है लेकिन चीजें अब काम नहीं कर रही हैं। 
1639124015 tjt
आगे इस सूत्र ने कहा कि, ना तो वह बहुत लंबे समय तक टिके रहने को तैयार हैं और ना ही कास्ट और क्रू उसे रुकने के लिए कह रहे है। हालांकि अभी ये मालूम नहीं चला है कि क्या राज अनादकट ने पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया है या इसके बारे में बातचीत अभी भी जारी है। इस बारे में एक्टर की तरफ से कुछ कहा नहीं गया है। 
1639124105 75791125
अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि क्या राज अनाकदत ने पहले से ही शो छोड़ दिया है क्योंकि उनकी तरफ से अभी तक इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है। वहीं शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से जब इस बारे में पूछा तो उनका जवाब था कि,’पता नहीं मुझे तो कुछ… नहीं मुझे नहीं पता।  
1639124111 af1f785fdc2277e95a00b7ec34ea49af
बता दें कि राज जब से शो का हस्सा बने हैं उनके नाम कोई न कोई विवाद चलता ही रहा है। पहले खबर आईं कि शो में उनके पिता का किरदार निभा रहे जेठालाल यानि दिलीप और राज की बनती नहीं है। ये विवाद अभी थमा भी नहीं था कि शो में बबीता जी का रोल प्ले कर रही मुनमुन दत्ता के साथ अफेयर की खबरों ने राज को हेडलाइन में ला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।