तारक मेहता का उल्टा
चश्मा टीवी की दुनिया का सबसे पसंदीदा और पॉपुलर सीरियल है। सालों से चलता आ रहा
है ये शो आज भी लोगों की पहली पसंद है और इस शो का हर किरदार लोगों के दिलों पर
राज करता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता वैसे तो
हमेशा ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों
में रहती हैं लेकिन बार उनसे जुड़ी जो खबर सामने आई है।
दरअसल, मुनमुन दत्ता
का जर्मनी में एक्सीडेंट हो गया है और उनके घुटने में भी चोट
लगी है। इस बात की जानकारी खुद अदाकारा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों
और फैंस के साथ साझा की है जिस खबर के सामने आते ही मुनमुन दत्ता के फैंस उनके लिए
काफी परेशान हो गए है।
मुनमुन दत्ता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया है कि उनका वहां छोटा सा
एक्सीडेंट हो गया। उन्होंने अपनी स्टोरी पर लिखा, “जर्मनी में मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो
गया था। मेरे घुटने में गंभीर चोट आई है। इस वजह से मुझे अपना ट्रिप बीच में ही
रोकना पड़ा और अब मैं घर वापस आ रही हूं।” एक्ट्रेस फैंस इस खबर से काफी दुखी
हो गए है।
बता दें कि मुनमुन दत्ता पिछले कुछ दिनों से युरोप में वेकेशन मना रही हैं।
जहां से उन्होंने कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की
थी। एक्ट्रेस अपनी एक पोस्ट में स्विजरलैंड में रहते हुए हॉट चॉकलेट एंजॉय करती नजर
आई थी। इसके अलावा उन्होंने स्विजरलैंड के खूबसूरत नजारों की रील्स भी साझा किए
थे।
मुनमुन दत्ता के एक्सीडेंट से पहले ‘तारक मेहता का
उल्टा चश्मा‘ के चंपक चाचा यानी अमित
भट्ट को लेकर भी यह खबर आई थी कि सेट पर उनका एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें लेकर
कहा गया था कि शूटिंग के दौरान वह गिर गए थे और डॉक्टर ने उन्हें बेडरेस्ट की सलाह
दी है। हालांकि इस खबर को अमित भट्ट ने पूरी तरह से झूठ करार दिया था।