तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाघा यानी तन्मय वेकारिया का कोरोना टेस्ट निकला पॉजिटिव ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाघा यानी तन्मय वेकारिया का कोरोना टेस्ट निकला पॉजिटिव !

कोरना की तीसरी लहर आ चुकी है। ताजा खबरों के अनुसार कोरोना की आंच अब सीरियल ‘तारक मेहता

कोरना की तीसरी लहर आ चुकी है। अब इसकी चपेट में फिल्म इंडस्ट्री और टीवी के सितारें भी आने लगे हैं। ताजा खबरों के अनुसार कोरोना की आंच अब सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ तक पहुंच गई है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बाघा का किरदार निभा रहे तन्मय वेकारिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। 
1641641930 tanmay vekaria
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “सारी सावधानियां बरतने के बावजूद मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। पिछले 2-3 दिनों में जो भी लोग मेरे सम्पर्क में आए हैं अपना टेस्ट जरूर कराएं। आप सभी अपना ख्याल रखें। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कृपया बिना काम के बाहर ना जाएं..”
1641641939 coronavirus scare for tmkoc cast actor tanmay vekaria aka bagha tests positive for covid 19
बता दें कि इस वक्त शो में जेठालाल को छोड़कर बाकी सारे कलाकार नजर आ रहे हैं। इस सीरियल की कास्ट भी काफी लंबी चौड़ी है, ऐसे में अगर एक कलाकार कोरोना पॉजिटिव साबित हुआ तो बाकियों के लिए ये मुसीबत लेकर आ सकता है। फिलहाल तारक मेहता में एक हॉरर सीक्वेंस चल रहा है। अंजलि तारक मेहता के बार-बार करेला खिलाने से तारक मेहता का मानसिक संतुलन खराब हो गया है और वो उटपटांग हरकतें कर रहे हैं। 
1641642131 tmkoc dilip joshi was offered this role before jethalal 4 61d826273e3da
ये शो वैसे तो हमेश ही सुर्खियों में रहता है पर पिछले दिनों दो खबरों मे लोगों का ध्यान खींचा। एक तो जेठालाल का किरदार निभा रहे दीलिप जोशी की बेटी की शादी। दूसरी, शो में इनकी पत्नी दयाबेन का किरदार निभा रही दिशा वकानी का दूसरी बार प्रेग्नेंट होना। बताया जा रहा है कि दिशा फिर से मां बनने वाली हैं इसी के चलते शो में उनकी वापसी नहीं हो पा रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।