प्रिया आहूजा उर्फ रीटा रिपोर्टर की लव स्‍टोरी 'तारक मेहता' के सेट पर हुई शुरू, जानिए किससे की शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रिया आहूजा उर्फ रीटा रिपोर्टर की लव स्‍टोरी ‘तारक मेहता’ के सेट पर हुई शुरू, जानिए किससे की शादी

टीवी के सबसे मशहूर शोज में से एक तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा शो है। कोरोना वायरस के

टीवी के सबसे मशहूर शोज में से एक तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा शो है। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन पूरे देश में लगा हुआ है जिसकी वजह से टीवी के नए एपिसोड्स फैंस नहीं देख पा रहे हैं। ऐसे में लोग बोर न हो इसके लिए सभी चैनलों ने पुराने शोज के एपिसोड्स दोबारा से दिखाए जा रहे हैं।  
1587819003 67961080 156104942135027 769781575130215152 n
हालांकि लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर इस दिनों ‘तारक मेहता’ शो के एक्टर्स भी फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। इस शो की अभिनेत्री प्रिया आहूजा जो सीरियल में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाती हैं। सोशल मीडिया पर वह बेहद सक्रिय रहती हैं। साथ ही कई फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं। 
बेबी बॉय को जन्‍म दिया था 27 नवंबर को
प्रिया आहूजा से जुड़ी के खबर सामने आई है जिसके बारे में शायद ही उनके फैंस को यह पता होगा। पिछले साल 27 नवंबर को प्रिया ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया था। आपको बता दें कि गुजराती डायरेक्‍टर मालव राजदा से प्रिया आहूजा ने शादी की है। इतना ही नहीं ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ के मालव राजदा चीफ डायरेक्‍टर भी हैं। 

दोनों को हुआ सेट पर प्यार 
‘तारक मेहता’ के सेट पर प्रिया और मालव दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ था। उसके बाद 19 नवंबर 2011 को दोनों ने शादी कर ली थी। दोनों के बीच बहुत अच्छा बॉन्ड है और दोनों के बीच में भी बेहद प्यार है। कई मजेदार वीडियोज भी दोनों एक साथ बनाते हैं। फैंस को दोनों की केमिस्‍ट्री बहुत पसंद आती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।