Taarak Mehta फेम Priya Ahuja 4 साल बाद करने जा रही हैं TV पर कमबैक, इस बड़े शो में आएंगी नज़र! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Taarak Mehta फेम Priya Ahuja 4 साल बाद करने जा रही हैं TV पर कमबैक, इस बड़े शो में आएंगी नज़र!

अब प्रिया आहूजा की एंट्री शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ हो गई है। आपको बता दें,

टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। इस शो में रीटा रपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा को लोग काफी मिस कर रहे थे। एक्ट्रेस बीते 4 साल से इस शो से और टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं। कई बार उनके शो में कमबैक की खबरें आई हालांकि हर बार फैंस का दिल टूट गया। लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो 4 साल के लम्बे ब्रेक के बाद प्रिया आहूजा एक बार फिर टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। 
1679472407 312235763 1169933950279591 7384536230087470506 n
हालांकि, वो शो तारक मेहता में नज़र नहीं आएंगी। अब एक्ट्रेस किसी और शो का हिस्सा बनने वाली हैं। ये शो कोई छोटो-मोटा शो नहीं है बल्कि TRP लिस्ट में टॉप 5 में बने रहने वाला टीवी जगत का सबसे मशहूर शो है। दरअसल, अब प्रिया आहूजा की एंट्री शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ हो गई है। आपको बता दें, इस शो ने दर्शकों के बीच अपनी अच्छी खासी जगह बनाई हुई है। 
1679472416 311602377 5875696122475035 6346299288994809789 n
इस शो को पसंद करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती नज़र आ रही है। इतना ही नहीं ये शो हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बना ही लेता है। वहीं, अब इस शो में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रिया इस शो में सत्या की बहन का किरदार निभाएंगी, जो एक लावणी डांसर हैं। 
1679472424 320186354 134828829394746 4753773744442219534 n
शो में प्रिया के किरदार के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया गया है। वहीं, ये जानकारी भी सामने आई है कि प्रिया ने कभी भी रियल लाइफ में लावणी डांस नहीं किया है। ऐसे में एक्ट्रेस अपने इस नए किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
1679472438 336928572 2256597431217794 3907312699202071523 n
प्रिया अहूजा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं 4 साल बाद डेली सोप में कमबैक कर रही हूं और इसके लिए मैं बहुत खुश हूं। इतने बड़े शो का हिस्सा बनने से बेहतर और क्या हो सकता है। मैं भगवान का धन्यवाद करती हूं कि इतने साल बाद अपने कमबैक के लिए मुझे इतना अच्छा शो मिला। मैंने कभी भी टीवी से पूरी तरह से ब्रेक पर नहीं लिया था, क्योंकि मैं ‘तारक मेहता’ के साथ कभी-कभी शूट करती थी। इसलिए कैमरे के सामने कोई घबराहट नहीं हुई। हालांकि, 4 साल बाद ये मेरा पहला डेली सोप है, तो थोड़ी टेंशन थी। लेकिन मुझे टीम बहुत अच्छी मिली है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।