Taapsee Pannu के बोल्ड फोटोशूट में हुआ देवी लक्ष्मी का अपमान! ट्रोलर्स ने लगाई जमकर फटकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Taapsee Pannu के बोल्ड फोटोशूट में हुआ देवी लक्ष्मी का अपमान! ट्रोलर्स ने लगाई जमकर फटकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं।

तापसी पन्नू का नाम फिल्म इंडस्ट्री की उन तमाम एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। अपनी दमदार एक्टिंग के बदौलत आज तापसी लाखों दिलों पर राज करती हैं। मगर तापसी और कंट्रोवर्सी का भी गहरा नाता रहा है और जो अक्सर ही देखने को मिलता है।
1679381310 331277746 1874370936233821 2415455931663761251 n
तापसी पन्नू जितनी अपनी फिल्मों के लिए खबरों में नहीं आती हैं उससे कई ज्यादा अपने विवादित बयानों के वो एक्ट्रेस चर्चा में छाई रहती हैं। एक बार फिर अदाकारा सुर्खियों में बनी हुई हैं मगर इस बार वो अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर हेडलाइंस का हिस्सा बन रही हैं। अपने लेटेस्ट फोटोशूट में तापसी ने डीप-नेक आउटफिट के साथ ऐसी एक्सेसरी कैरी की है जिसे देखकर लोग आग बबूला हो गए हैं और एक्ट्रेस को जमकर फटकार लगा रहे हैं।
1679381321 335825068 537565451699487 7594338583434588110 n
तापसी पन्नू ने अपने ऑफिशिलय इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने रेड कलर की सेक्विन डीप-नेक गाउन पहना है। डीवा ने लाइट-ग्लासी मेकअप के साथ अपने कर्ली शॉर्ट बालों को खुला छोड़ रखा है जिसमें वो बेहद ही हसीन लग रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस के सिजलिंग लुक की बजाय हर किसी की नजर उनकी एक्सेसरी पर ठहर गई है।
1679381336 336208366 757579079220868 8513799020567565233 n
दरअसल, तापसी पन्नू ने इस बोल्ड आउटफिट के साथ हिंदू धर्म की देवी मां लक्ष्मी की प्रतिमा वाला हैवी नेकलेस पहना हुआ है। लोगों को रिवीलिंग ड्रेस के साथ एक्ट्रेस का ये नेकलेस पहनना बिल्कुल पसंद नहीं आया है। इसी वजह से तापसी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है और यूजर्स अदाकारा को जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। 
1679381372 whatsapp image 2023 03 21 at 11.55.49
1679381743 whatsapp image 2023 03 21 at 11.56.01
1679381749 whatsapp image 2023 03 21 at 11.56.14
तापसी ने अपनी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यह लाल रंग कब मुझे छोड़ेगा।’ तापसी की ये फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है लेकिन एक्ट्रेस की पोस्ट पर पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव कमेंट्स की भरमार देखने को मिल रही है। ज्यादातर लोग एक्ट्रेस को उनके नेकलेस और ड्रेस की चॉइस को लताड़ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।