तापसी पन्नू ने KRK को लिया आड़े हाथ, एक्ट्रेस की फिल्म को लेकर ट्विटर पर मचा धमासान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तापसी पन्नू ने KRK को लिया आड़े हाथ, एक्ट्रेस की फिल्म को लेकर ट्विटर पर मचा धमासान

बॉलीवुड की बेबाक और बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली तापसी पन्नू एक बार फिर चर्चा का विषय बन

बॉलीवुड की बेबाक और बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली तापसी पन्नू एक बार फिर चर्चा का विषय बन गयी हैं। दरअसल एक्ट्रेस की फिल्म ‘दोबारा’ बड़े परदे पर रिलीज़ हुई हैं।  वही फिल्म को लेकर अब तरह के कंट्रोवर्सी भी सामने आ रही हैं।  लेकिन इन सारे विवादों का जवाब भी एक्ट्रेस खुलकर दे रही हैं।  वही इसी बीच विवादों में अपना नाम रखने वाले कलाम राशिद खान (केआरके) जो सुपरस्टार्स की फिल्मों को खोज-खोज कर निशाना बनाते हैं उन्हें अब एक नया शिकार तापसी पन्नू को बना लिया हैं।  तो क्या कुछ हैं पूरा मामला जानते हैं इस रिपोर्ट में। 
1661081750 292230994 5254202704656272 475894640749773302 n
दरअसल सलमान, शाहरुख और आमिर को छोड़ अब केआरके तापसी पन्नू के पीछे पड़ गए हैं। हाल ही में तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा रिलीज हुई, जिसे लेकर केआरके ने तापसी और अनुराग बासु पर निशाना साधा।दरअसल इस पुरे कंट्रोवर्सी की शुरुआत तब होती हैं जब कमाल आर खान ने फिल्म दोबारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि तापसी पन्नू की ये फिल्म पहले दिन सिर्फ 8 लाख ही कमा पाई। तो वहीं आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने ऑफिस पर लगभग 0.72 करोड़ रुपये कमाए। उसी पर रिएक्शन देते हुए, तापसी पन्नू ने हंसल मेहता का केआरके और एक अन्य आलोचक की लताड़ लगाते हुए एक ट्वीट शेयर किया। 
Kamaal R Khan To Retire As Bollywood Critic After Aamir Khan & Kareena  Kapoor's Laal Singh Chaddha
1661081851 hansal mehta
जिसमे तापसी ने लिखा की ‘सर, झूठ को जितना मर्जी जोर जोर से बोला जाए वो सच नहीं बन जाता । और ये लोग जिनकी relevance ही films की वजह से है वो ही industry को खत्म करने में लगे हैं तो सोचो कितने मूर्ख होंगे। वैसे भी #Dobaaraa इनके दिमाग के लिए थोड़ी कठिन फिल्म है तो बेचारे क्या कर सकते हैं।’
1661081881 tapswse
वही अब इतना सुनने के बाद केआरके भी कहा चुप रहने वाले थे उन्होंने तापसी को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा- आप 100 प्रतिशत सही है @taapsee आप कितना भी चिल्ला चिल्लाकर झूठे कलेक्शन बताओ, लेकिन पब्लिक को पता है कि असली बिजनेस क्या है! पब्लिक को पता है कि आपकी फिल्म डिजास्टर है! और यह फिल्म पब्लिक की समझ से बहुत दूर की फिल्म है इसीलिए तो पब्लिक देखने ही नहीं गई! आप खुद ही देखो।
1661081892 capture
1661081901 rohit jaiswal
वही तापसी की ये फिल्म 20 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई हैं। जहां फिल्म का पहले दिन का रिस्पांस औसत ही रहा हैं। वही यह हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है।
1661081979 298387411 389969673242933 5134650911520799170 n
 मर्डर मिस्ट्री और टाइम ट्रैवल पर बेस्ट इस कहानी के रिव्यू भी मिक्सड हैं।वेल अब देखना दिलचस्प होने वाला हैं की अब आखिर फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी सच साबित होती हैं या एक्ट्रेस का दिया हुआ बयान।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।