तापसी पन्नू ने 'विक्की कौशल और जैकलीन फर्नांडिस' को लेकर किये ऐसे कमेंट की फैंस रह गए हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तापसी पन्नू ने ‘विक्की कौशल और जैकलीन फर्नांडिस’ को लेकर किये ऐसे कमेंट की फैंस रह गए हैरान

तापसी पन्नू को प्रतिभाशाली होने के साथ ही अपने को-स्टार्स के साथ अच्छे रिश्ते और बॉनि्डंग के लिए

तापसी पन्नू को प्रतिभाशाली होने के साथ ही अपने को-स्टार्स के साथ अच्छे रिश्ते और बॉनि्डंग के लिए भी जाना जाता है। नेहा धूपिया के चैट शो के दौरान तापसी पन्नू ने कई खुलासे किए और उन्होंने जिस तरह के खुलासे किये है उससे उनके को-स्टार्स के फैंस जरूर टेंशन में आ सकते है। 
1574412895 100
अपनी बेबाक राय रखने के लिए मशहूर तापसी ने इसी शो में पहले अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर पर तंज भी कसा था और कहा था कि उन्हें अपने पिता की वजह से दूसरी फिल्म मिली ना की उनके खुद के टैलेंट की वजह से और अब उन्होंने को-स्टार्स के लिए मजेदार राय रखी है। 
1574412903 102
शो में जब तापसी से पूछा गया कि उनके सबसे खराब को-स्टार कौन हैं। तापसी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि उनके साथ फिल्म ‘मनमर्जिया’ में काम कर चुके विक्की कौशल और ‘जुड़वां ’ फिल्म की को-स्टार जैकलीन फर्नांडिस सबसे खराब को-स्टार हैं। 
1574412910 104
तापसी पन्नू ने विक्की कौशल और जैकलीन फर्नांडिस को खराब को-स्टार बताने का जो कारण गिनाया, वह और भी मजेदार है। तापसी ने कहा कि जैकलीन काफी खूबसूरत हैं। उनकी बॉडी काफी हॉट है। इसलिए जैकलीन के बराबर खूबसूरत दिखने की कोशिश में काफी मेहनत होती है। 
1574412917 105
वहीं विक्की कौशल के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा , ‘ वो हर सीन को फिल्माते समय इतने शानदार होते हैं कि उनसे मुकाबला मुश्किल हो जाता है।’ बता दें विक्की कौशल के साथ फिल्म मनमर्जियां में तापसी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। 
1574412925 106
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो रतापसी पन्नू हाल ही में फिल्म सांड की आंख में नजर आयी थी। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर लीड रोल में थी।  ये फिल्म दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है। 
1574412956 103

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।