तापसी पन्नू ने शादी पर की खुलकर बात, बताए अपनी शादी के बाद के प्लान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तापसी पन्नू ने शादी पर की खुलकर बात, बताए अपनी शादी के बाद के प्लान

तापसी डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोई को डेट कर रही हैं। वही मीडिया को दिये इंटरव्यू में

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने करियर में इस वक़्त काफी अच्छा कर रही है। वही अब तापसी की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में है। तापसी ने अब अपनी लव लाइफ़ को लेकर कुछ खुलासे किये हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि फ़िल्म इंडस्ट्री से तापसी ने किसी को डेट क्यो नहीं किया।


1611045528 89965508 542390229729119 8232757371045910726 n

बता दे, तापसी डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोई को डेट कर रही हैं। वही मीडिया को दिये इंटरव्यू में तापसी ने अपनी पर्सनल लाइफ़ पर खुलकर बात की। उन्होंने मैथियास को डेट करने के सवाल पर कहा कि मैं फ़िल्म इंडस्ट्री से किसी को इसलिए डेट नहीं करना चाहती थी क्योंकि मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग रखना चाहती हूं। जो लोग मेरे लिए मायने रखते हैं, उनकी तस्वीरें मैं बर्थडे पर शेयर करती हूं। ऐसा ही मैथियास के साथ किया, जो मेरे क़रीबी हैं। 


1611045555 116425948 291691975232433 3513709523210178155 n

शादी को लेकर तापसी ने कहा कि जब वो इसका इरादा कर लेंगी तो अपनी रफ़्तार धीमी कर लेंगी और साल में 5-6 फ़िल्में करने के बजाय 2 या 3 ही करेंगी। तब ही उनके पास अपनी पर्सनल लाइफ के लिए वक़्त निकल पाएगा। 


1611045584 121256723 3418690371545133 1529456322295856165 n

बता दें कि तापसी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से मैथियास की ज़्यादा तस्वीरें शेयर नहीं की हैं, मगर मैथियास अपनी भावनाएं ज़ाहिर करने से नहीं चूकते। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।