तापसी पन्नू ने लूप लपेटा के किसिंग सीन पर किया खुलासा, डायरेक्टर की बातें सुन बीच में रुक गई थी एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तापसी पन्नू ने लूप लपेटा के किसिंग सीन पर किया खुलासा, डायरेक्टर की बातें सुन बीच में रुक गई थी एक्ट्रेस

तापसी पन्नू की फिल्म लूप लपेटा बीती 4 फरवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म में तापसी पन्नू

तापसी पन्नू की फिल्म लूप लपेटा बीती 4 फरवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म में तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की ज़बरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। वही अब एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म लूप-लपेटा के किसिंग सीन से जुड़ा इंट्रेस्टिंग खुलासा किया है। 
1644405154 72904404 212505723079502 7269077594775298924 n
उन्होंने बताया कि ताहिर राज भसीन को किस करने के लिए उकसाते वक्त डायरेक्टर आकाश भाटिया ने काफी अजीब बातें बोली थीं। डायरेक्टर की बातें सुनकर ताहिर और तापसी दोनों चौंक गए थे। उनकी कमेंट्री इतनी अजीब थी कि सुनकर तापसी किसिंग सीन के बीच में रुक भी गई थीं। 
1644405391 whatsapp image 2022 01 13 at 12.17.48 pm
तापसी पन्नू ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लूप लपेटा से जुड़ा मजेदार खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर ने किसिंग सीन के वक्त कुछ ऐसा कहा जो बेहद अजीब था। तापसी ने बताया, ‘आकाश ने किसिंग सीन के वक्त बेहद अजीब कमेंट्री की थी। मैं आपको बहुत अजीब चीज बताती हूं। सारे मोंटाज हैं तो साउंड रिकॉर्ड नहीं हो रहा था। तो आकाश सीन के लिए कमेंट्री करते जा रहे थे कि ठीक अब लड़ो, अच्छी तरह बात करो, हाथ पकड़ो।’ 
1644405169 119099904 2714694708804729 1977380170148744662 n
‘अब तुमको किस करना है। बार-बार एक चीज से दूसरी में स्विच कर रहे थे। तभी किसिंग सीन के बीच में वह बोले, ताहिर, तुमने इससे अच्छी लड़की कभी नहीं देखी। तुमको इससे अच्छी लड़की कभी मिलेगी नहीं।’ तापसी बताती हैं, ‘मैं किस के बीच में ही रुक गई। मैं ताहिर की ओर देख रही थी कि ये कह क्या रहे हैं? वह माइक पर ब्रीफ दे रहे थे, इससे मूड ही अलग डायरेक्शन में जा रहा था तो हमने सोचा कि इनको कुछ सेकेंड्स के लिए सुनना बंद कर देते हैं।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।