तापसी पन्नू की फिल्म लूप लपेटा बीती 4 फरवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म में तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की ज़बरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। वही अब एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म लूप-लपेटा के किसिंग सीन से जुड़ा इंट्रेस्टिंग खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि ताहिर राज भसीन को किस करने के लिए उकसाते वक्त डायरेक्टर आकाश भाटिया ने काफी अजीब बातें बोली थीं। डायरेक्टर की बातें सुनकर ताहिर और तापसी दोनों चौंक गए थे। उनकी कमेंट्री इतनी अजीब थी कि सुनकर तापसी किसिंग सीन के बीच में रुक भी गई थीं।
तापसी पन्नू ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लूप लपेटा से जुड़ा मजेदार खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर ने किसिंग सीन के वक्त कुछ ऐसा कहा जो बेहद अजीब था। तापसी ने बताया, ‘आकाश ने किसिंग सीन के वक्त बेहद अजीब कमेंट्री की थी। मैं आपको बहुत अजीब चीज बताती हूं। सारे मोंटाज हैं तो साउंड रिकॉर्ड नहीं हो रहा था। तो आकाश सीन के लिए कमेंट्री करते जा रहे थे कि ठीक अब लड़ो, अच्छी तरह बात करो, हाथ पकड़ो।’
‘अब तुमको किस करना है। बार-बार एक चीज से दूसरी में स्विच कर रहे थे। तभी किसिंग सीन के बीच में वह बोले, ताहिर, तुमने इससे अच्छी लड़की कभी नहीं देखी। तुमको इससे अच्छी लड़की कभी मिलेगी नहीं।’ तापसी बताती हैं, ‘मैं किस के बीच में ही रुक गई। मैं ताहिर की ओर देख रही थी कि ये कह क्या रहे हैं? वह माइक पर ब्रीफ दे रहे थे, इससे मूड ही अलग डायरेक्शन में जा रहा था तो हमने सोचा कि इनको कुछ सेकेंड्स के लिए सुनना बंद कर देते हैं।’