तापसी पन्नू ने सुनाया मजेदार किस्सा, जब एक लड़की का दिल उनपर आया.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तापसी पन्नू ने सुनाया मजेदार किस्सा, जब एक लड़की का दिल उनपर आया..

तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में फिल्म से

तापसी पन्नू आज किसी पहचान
की मोहताज नहीं हैं। कहते है बॉलीवुड में किसी बाहरी का टिकना बहुत मुश्किल है
लेकिन तापसी ने इसको पूरी तरह से गलत साबित कर दिया। तापसी ना सिर्फ साउथ की बड़े
एक्ट्रेसेस में शामिल है बल्कि बॉलीवुड में भी टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आगे
हैं। तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म
शाबाश मिट्ठूके प्रमोशन में बिजी है।
हाल ही में फिल्म से जुड़े एक इंटरव्यू में तापसी ने ऐसा खुलासा किया है जिसकी हर
तरफ चर्चा हो रही है।

Shabaash Mithu trailer: Taapsee Pannu steps into cricketer Mithali Raj's  shoes. Watch video | Entertainment News,The Indian Express

एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू
देते हुए तापसी और मिताली राज से पूछा गया कि क्या उन्हें
कभी किसी साथ काम करने वाले या सेम जेंडर ने अप्रोच करने की
कोशिश की है। इसपर दोनों ने जवाब देते हुए कहा कि हां उनके साथ ऐसा हुआ है
हालांकि, उस समय दोनों को समझ नहीं आया था।

images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/11/09...

मीडिया हाउस से बातचीत में तापसी ने इस मजेदार किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि, सेम जेंडर के ना
कलीग और ना ही किसी को-एक्टर ने बल्क‍ि गोवा में एक लड़की ने मुझपर डोरे डालने की
शिश की थी, ये तब हुआ था जब मैं
अपने दोस्तों के साथ वहां गई थी
पहले तो मुझे इसका एहसास नहीं हुआ फिर मेरे
दोस्तों ने मुझे बताया
की वह मुझपर हिट कर रही है मुझे अच्छा
लगा क्यों
कि आप सोचते हो कि लड़कियां हमेशा दूसरी लड़कियों की खामियां निकालती हैं तो वो मेरे
लिए अच्छा प्वाइंट था

Bollywood Actress Taapsee Pannu Long Hair Photo Shoot Hot Smiling Face  Stills - Tolly Boost

वहीं मिताली ने बताया कि एक लड़की ने उनके साथ भी ऐसा किया था लेकिन
उन्हें उस वक्त अहसास नहीं हुआ। मिताली आगे बोली
 कभी-कभी आप समझ नहीं पाते कि वे आपसे वैसा कुछ
चाह रही हैं।

Bollywood Actress Taapsee Pannu Long Hair Photo Shoot Hot Smiling Face  Stills - Tolly Boost

आपको बता दें कि शाबाश मिट्ठूक्रिकेटर मिताली राज की
बॉयोपिक है जिसमें तापसी इनकी भूमिका निभा रही हैं। फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों
में दस्तक दे रही है। इसके अलावा तापसी किंग खान के साथ
डंकी में नजर आएंगी फिल्म अगले
साल रिलीज होगी। फिल्म को राजकिमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।